समीक्षा बैठक कार्यवाही

नारायणपुर: कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं संबंधित विभागों को निराकरण करने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

संबंधित विभागों को निराकरण करने के दिये निर्देश

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 24 जून 2024 // कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी धनोरा द्वारा माध्यमिक शाला धनोरा के हाईस्कूल में उन्नयन कार्य हेतु, पतिराम मरकाम सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक ग्राम दुग्गाबंेगाल द्वारा जीपीएफ एवं जीआईएस की राशि ब्याज सहित दिलाने, सुखराम वड्डे ग्राम छोटेपररलनार द्वारा स्वास्थ्य साथी के पद पर कार्य करने के संबंध में, श्रीमती करूणा (सचिव स्व सहायता समूह धनोरा) द्वारा धनोरा में व्याप्त निम्न समस्याओं के निराकरण हेतु, सनेश पोयाम ग्राम तेरदुल द्वारा मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मानसिक प्रताड़ित करने की शिकायत, मोहन साहू ग्राम छोटेडोंगर द्वारा लंबित भुगतान हेतु, श्रीमती रेखा द्वारा 23 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, श्री गंगूराम कश्यप सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक ग्राम धौड़ाई द्वारा जीपीएफ एवं जीआईएस की राशि ब्याज सहित दिलाने, श्री गणेश प्रसाद देवांगन महावीर चौक द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु शिक्षा ऋण की राशि स्वीकृति प्रदान करने एवं एकीकृत किसान पोर्टल के अंतर्गत कृषक उन्नति योजना खरीफ वर्ष 2023 का भुगतान करने और श्री बलदेवराम मरकाम सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक ग्राम धौड़ाई द्वारा जीआईएस की राशि ब्याज सहित दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *