Inspection Politics

नारायणपुर : रामकृष्ण मिशन कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, ब्रहबेड़ा, नारायणपुर में एक दिवसीय आयोजित किसान मेला में मुख्यमंत्री होंगे शामिल, किसान मेला कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,जिले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हेलीकॉप्टर से की जा रही है निगरानी

किसान मेला में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 02 फरवरी 2024 – विगत वर्ष कीे भांति इस वर्ष भी रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को रामकृष्ण मिशन कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, ब्रहबेड़ा, नारायणपुर और छत्तीसगढ़ शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्राद्योगिकी विभाग के सहयोग से एक दिवसीय किसान मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, शामिल हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रुप में कृषि और एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वन और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आश्रम परिसर में आगमन, अतिथियों का मंदिर दर्शन, अतिथियों का मंच पर आगमन, अतिथियों का पुश्प गुच्छ द्वारा स्वागत उसके पश्चात् विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाया जाएगा। स्वागत गीत पश्चात् स्वागत भाशण दिया जाएगा। स्वागत भाशण पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा विचार अभिव्यक्ति दिया जाएगा।

किसान मेला कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नारायणपुर में 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को रामकृष्ण मिशन कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, ब्रेहबेड़ा और छत्तीसगढ़ शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एक दिवसीय किसान मेला 2024 का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने किसान मेला कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप कुमार बैध, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर, सचिव रामकृश्ण मिशन आश्रम नारायणपुर स्वामी व्याप्तानंद उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *