Education Social news

नारायणपुर : रामकृष्ण मिशन आश्रम के विवेकानंद विद्यापीठ और शारदा विद्यापीठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने दिया परीक्षा में सफलता का मंत्र, अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर छात्राओ के खुशी का ठिकाना नही रहा

 

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 3 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के आडिटोरियम में विवेकानंद विद्यापीठ और शारदा विद्यापीठ में अध्ययनरत बच्चों को परीक्षा में सफलता का मंत्र दिया। शनिवार को नारायणपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी करने के साथ ही परीक्षा के दिन तनावमुक्त होकर रहने की सलाह दी।

 

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बच्चों से परीक्षा पर चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चे परीक्षा के दिन पूरी तरह शांतचित्त होकर परीक्षा हाल में पहुंचें और किसी भी प्रकार का तनाव न लें। परीक्षा के समय प्रश्नों को भली-भांति पढ़ और समझ लें और सबसे सरल प्रश्नों के उत्तर को सबसे पहले हल करें। उन्होंने परीक्षा के पूर्व पढ़ने के साथ ही लिखने का अधिक से अधिक अभ्यास करने को कहा, जिससे परीक्षा के दौरान लिखने की गति अच्छी रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने इन बच्चों से कहा कि यहां पर उच्च शिक्षा की समुचित सुविधा के लिए अब कॉलेज भी खोल रहे हैं।जिससे बच्चों ने तालियों की करतल ध्वनि के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कृषि तथा किसान कल्याण एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन तथा जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप सहित जनप्रतिनिधिगण, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अमित कुमार, जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी श्री व्याप्तानंद सहित आश्रम के पदाधिकारी तथा शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *