ग्राम पंचायत बाकुलवाही में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन
न्यूज बस्तर की आवाज@ दिनांक 3 अक्टूबर 2024/ नारायणपुर /ग्राम पंचायत बाकुलवाही में विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें गांव से 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए । इस अवसर पर सभा में 75 साल से अधिक उम्र के 30 वरिष्ठ नागरिकों को स्वाल देकर सम्मानित किया गया । साथ ही इन सभी का स्वास्थ विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया , ग्राम सभा में ग्राम वासियों के द्वारा मिलकर थीम का चयन किया गया और जीपीडीपी निर्माण किया गया पिरामल टीम के भुजबल सूर्यवंशी के द्वारा जीपीपीएफटी और जीपीडीपी के संबंध में वीडियो दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया । वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पंचायत की कहानी बुजुर्गों की जुबानी सुनाया गया। इस दौरान 1 पेड़ मां के नाम से के तर्ज पर कल 75 पौधों का रोपण किया गया। और स्वच्छता तथा नशा मुक्ति के संबंध में ग्राम वासियों के द्वारा शपथ लिया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी सरपंच सचिव पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिटाने स्वास्थ्य टीम , स्व सहायता समूह,शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए । ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि इस तरह की ग्राम सभा का पहली बार आयोजन हुआ है ।