पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के साथ एसडीएम नारायणपुर श्री वासू जैन (भा.प्र.से.) भी होरादी गांव पहुंचे दौरे पर।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार एवं एसडीएम नारायणपुर श्री वासू जैन द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात चर्चा कर जल्दी ही आंगनबाड़ी, नल-जल का पानी टैंक तथा खेल मैदान निर्माण एवं शासन/प्रशासन के विकास योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन होने की दिलाया गया भरोसा।
नक्सलवाद प्रकोप से 30 साल बंद पड़ी मार्ग ग्राम होरादी तक चलाई जाएगी बस सेवा तथा लोगों को आवागमन की मिलेगी सुविधा।
माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल देखने को मिलना।
माड़ क्षेत्र के ग्रामीणों में जगी नक्सली भय से आजादी की आशा।
न्यूज बस्तर की आवाज@ दिनांक 9 अक्टूबर 2024/नारायणपुर- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी “माड़ बचाव” अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना सोनपुर के ग्राम होरादी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों एवं क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यांे में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मानसून के बाद नारायणपुर जिले एवं बस्तर का पहला “जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प” ग्राम होरादी में स्थापित किया गया है।
इसी दौरान दिनांक 07.10.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के साथ एसडीएम नारायणपुर श्री वासू जैन (भा.प्र.से.) होरादी गांव के दौरे पर पहुंचकर गांव में जल्दी ही आंगनबाड़ी, नल-जल का पानी टैंक तथा खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा और कोण्डागांव-नारायणपुर को सोनपुर होते हुए सितरम तक जोड़ने वाली प्राचीन सड़क जो नक्सलवाद के प्रकोप से 30 साल मे बंद पड़ी थी उस सड़क पर पुनः नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी जिसकी क्रियान्वयन की तैयारियांॅ पूर्ण होने की विश्वास दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं एसडीएम नारायणपुर श्री वासू जैन (भा.प्र.से.) द्वारा ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर “नियाद नेल्लानार” के अंतर्गत जल्द ही क्षेत्र में “जन समस्या निवारण शिविर” का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी विकास की योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन होने एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए भरोसा दिलाया तथा उपस्थित ग्रामीणों को बैठक लेकर शासन/प्रशासन के योजनाओं का क्षेत्र में वृहत रूप से विस्तार होने की बात कही गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने कहा कि- ग्राम होरादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। होरादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।