Special Story

नारायणपुर: दुर्गा प्रतिमाओं कोअंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार, विभिन्न स्वरूप में मातारानी ले रही आकार

जिले में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोर-शोर से चल रही

माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

पिछले साल की अपेक्षा इस साल मूर्तियों के आर्डर ज्यादा

मूर्तियों की कीमत में इस बार भी बढ़ोतरी

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर –शक्ति की भक्ति का महापर्व क्वांर शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं। लिहाजा तैयारियां भी जोरशोर से चल रही है। नारायणपुर क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में रंगरोगन के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों में भी बड़े-बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं। वहीं जिले के पहाड़ी मंदिर,शीतला माता मंदिर,दुर्गा मंदिर आर.ई. एस. कॉलोनी में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित करने भी पंजीयन शुरू हो गई है। इधर, मूर्तिकार भी माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। रंगरोगन के साथ-साथ साज सज्जा का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस बार भी विभिन्न स्वरूप में माता रानी आकार ले रही है। पांच से आठ फीट तक की मूर्ति मूर्तिकार बना रहे हैं। सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में हर साल की तरह बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं इस बार भी विराजित की जाएगी। ऐसे में तैयारियां अंतिम चरण में है। जिले के स्थानीय मूर्तिकार मानिक विश्वास द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार जिले में 5001/- रुपये से लेकर 21001/- तक की मूर्तियों की मांग जिले में अधिक है एवं जिले के मूर्तिकारों की मानें तो इस साल भी मूर्तियों के आर्डर पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अधिक है। दूर-दूर से बुकिंग के लिए आर्डर आ रहे हैं। हालांकि इस बार भी मूर्तियों में महंगाई का असर बरकरार है। रंगरोगन सहित साज सज्जा के सामान महंगा होने से मूर्तियों की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। मिट्टी, रंग, कारीगर सहित विभिन्न सामानों के दाम अधिक होने से मूर्ति बनाने में लागत अधिक आ रही है। इसलिए कीमत भी कुछ अधिक है। फिर भी भक्तों की भक्ति और उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं दिख रही है । बल्कि बढ़े हुए दामों में ही भक्त शहर से ग्रामीण तक आर्डर दे रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *