नेशनल लोक अदालत की हुई समीक्षा बैठक
नारायणपुर, 05 दिसम्बर 2024 जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित एवं प्री लिटीगेशन प्रकरणों को निराकरण किये जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा एवं निर्देशन हेतु जिला एवं अपर सेशन न्यायाधीश, नारायणपुर के विश्राम कक्ष में बैठक आहुत किया गया।
जिसमें श्री विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सेशन न्यायाधीश श्री हरेन्द्र सिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एस.डी.ओ.पी. श्री लोकेश बंसल, तहसीलदार नारायणपुर श्री सौरभ कश्यप, आर. आई. नगरपालिका नारायणपुर श्री भूषण देशमुख, श्री जे. एस. राठौर, श्री जितेन्द्र शुक्ला अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण श्री चंद्रप्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर एवं समस्त बैंक के अधिकारी,
दुरसंचार विभाग नारायणपुर विद्युत विभाग नारायणपुर के अधिकारीगण उपस्थित थे।