राजस्व पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
अपर कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा के प्रथम शिविरों का किया निरक्षण
न्यूज बस्तर की आवाज @नारायणपुर, 07 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस शिविर में खास कर राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायातों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग अलग तिथी निर्धारित की गई है।
अपर कलेक्टर श्री बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने 06 जुलाई को राजस्व पखवाड़ा के पहले दिन ग्राम पंचायत सुलेंगा, देवगांव, बाकुलवाही, गढ़बेंगाल, हलामीमुंजमेटा, बोरण्ड और छिनारी में आयोजित राजस्व शिविरों का निरक्षण करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है, उस समय सीमा का विशेष ख्याल रखें और निराकरण नियामानुसार करने के निर्देश दिए।
इस राजस्व पखवाड़ा में राजस्व संबंधित समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा है। शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा विवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा, अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त कर एवं निराकरण किया जा रहा है।
तहसील नारायणपुर के अंतर्गत 18 जुलाई को ग्राम पंचायत खोड़गांव, खड़कागाव, एड़का, आमासरा, नयानार, रेमावंड, भाटपाल, बेनूर, कोलियारी, टिमनार, नारायणपुर, ब्रहबेड़ा, कूकड़ाझोर, आमगांव, करमरी और फरसगांव में 08 जुलाई को ग्राम पंचायत भरंडा, केरलापाल, माहाका, बोरपाल, ताड़ोपाल, कुल्हाड़गाव, कोरेंडा, मातला, चंदागांव, गरंजी, बम्हनी, बेलगांव, बागडोंगरी, नामुंजमेटा, बावड़ी, बड़ेजम्हरी और दंडवन में, 11 जुलाई को ग्राम पंचायत बिंजली, करलखा, उड़िदगांव, खड़कागांव ब, 15 जुलाई को ग्राम पंचायत पालकी, दुग्गाबैंगाल, तहसील छोटेडोंगर अंतर्गत 08 एवं 10 जुलाई को ग्राम महिमागवाड़ी, छोटेडोंगर, राजपुर, कन्हारगांव में, 11 जुलाई को कोंगेरा, बढ़गांव, धनोरा में, 15 जुलाई को तारागांव, रायनार, पल्ली गौरदंड में, 12 धौड़ाई और 19 जुलाई को मड़ोनार में, तहसील ओरछा अंतर्गत 08 जुलाई को ग्राम पंचायत हांदावाड़ा और गुदाड़ी में, 15 को पीढ़ियाकोट, ओरछा, 09 को गोमागाल में, 16 धुरबेड़ा में, 18 को ओरछा में, 11 को लंका में, 19 को आदेर में तथा तहसील कोहकामेटा अंतर्गत 08 जुलाई को ग्राम पंचायत पदमकोट, नेलनाड, मसपुर और गोमे में, 11 को कुतुल और कुंदला में, 09 को कलमानाड, पंगुड और कंदाडी में, 15 को मुरार में, 16 को कस्तुरमेटा में और 12 जुलाई को झारावाही में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा ।