Education कार्यवाही शाला प्रवोत्सव

नारायणपुर: जिले के विद्यालयों में किया गया जीर्णोद्धार एवं रंग रोगन के कार्य, स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए मिल रही बेहतर सुविधाएं अच्छी वातावरण

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर/ मुख्‍यमंत्री स्‍कूल जतन योजना अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से शालाओं के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए अधोसंरचना की मजबूती प्रदान करने के लिए शासन द्वारा लगातार बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। शालाओं में शिक्षकों को बेहतर अद्योसंरचना मिलने पर नौनिहालों का भविष्य गढ़ते है। उन्हें पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिले एवं सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए शालाओं का जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र अंचलों में बच्चो को पढ़ाई का बेहतर अवसर प्राप्त हो और पर्याप्त व्यवस्था के लिए जतन किये जा रहे है ।

नारायणपुर जिले में 599 शालाएं संचालित है इसमें 428 प्राथमिक शाला सालों में से 65 स्कूलों का मरम्मत कार्य किया गया है एवं 134 पूर्व माध्यमिक शालाएं संचालित है जिनमें से 21 स्कूलों का मरमट कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार जिले में14 हाई स्कूल संचालित है जिसमें से एक हाई स्कूल का मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया है | जिले में 23 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है इसमें से 6 विद्यालयों का मरम्मत कार्य किया गया है | जिले के अधिकांश शालाएं सुदूर घोर क्षेत्रों में संचालित है। जहां आवागमन की कमी है। इसके उपरांत भी शालाओं में मूल-भूत सुविधाएं शासन से उपलब्ध कराई गई है। जैसे 79 जर्जर शालाओं में मरम्मत का कार्य 03 करोड़ 70 लाख 58 हजार रूपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया। जिससे शाला में एक सुन्दर वातावरण का निर्माण हुआ है। जिस कारण वर्षा ऋतु में भी छात्र-छात्राएं बिना किसी कठिनाई के अध्ययन कर रहें है।


इसके अलावा जिन शालाओं में दर्ज संख्या अधिक है उन शालाओं में लगभग 01 करोड़ 93 लाख 20 हजार रूपए की लागत से 12 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य किया गया है। जिससे शालाओं में छात्र छात्राओं के बैठक व्यवस्था की कमी को दूर की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *