न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 29 जनवरी 2024 – प्रधानमंत्री श्री मोदी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों में किया गया। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय परीक्षा विषय पर चर्चा कार्यक्रम का जिले के विद्यालयों में आयोजित किया गया, जिसमें आगामी परीक्षों में विद्यार्थियों को होने वाले तनाव, समस्याओं पर चर्चा किया गया, जिसमें कांकेर जिले के पीएमश्री विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय करप के छात्र शेख तैफूर रहमान एवं सुकमा जिले से कुमारी उमेश्वरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपने प्रश्न पूछा गया कि परीक्षाओं के दौरान अधिकांश छात्रों को घबराहट महसूस होती है, जिसके कारण वे मूर्खतापूर्ण गलतियों करते है। जैसे कि प्रश्नों को ठीक से न पढना आदि इनसे कैसे छुटकारा पाया जायें। जिस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विस्तृत से उपरोक्त प्रश्न का जवाब दिया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि शिक्षक नौकरी की भूमिका में नहीं हैं बल्कि वे छात्रों के जीवन को संवारने की जिम्मेदारी निभाते हैं। माता-पिता को अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को उनका विजिटिंग कार्ड नहीं बनाना चाहिए। छात्रों और शिक्षकों के बीच का बंधन पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या से परे होना चाहिए। अपने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्विता के बीज कभी न बोएं। बल्कि भाई-बहनों को एक.दूसरे के लिए प्रेरणा बनना चाहिए। अपने सभी कार्यों और अध्ययन में प्रतिबद्ध और निर्णायक बनने का प्रयास करें। जितना संभव हो उत्तर लिखने का अभ्यास करें। यदि आपके पास वह अभ्यास है तो परीक्षा हॉल का अधिकांश तनाव दूर हो जाएगा। प्रौद्योगिकी को बोझ नहीं बनना चाहिए। इसका विवेकपूर्ण उपयोग करें। सही समय जैसा कुछ नहीं है इसलिए इसका इंतजार न करें। चुनौतियाँ आती रहेंगी और आपको उन चुनौतियों को चुनौती देनी होगी। यदि लाखों चुनौतियाँ हैं, तो अरबों समाधान भी हैं। असफलताओं से निराशा नहीं होनी चाहिए। हर गलती एक नई सीख हैं। उचित शासन के लिए भी नीचे से ऊपर तक उत्तम सूचना की व्यवस्था और ऊपर से नीचे तक उत्तम मार्गदर्शन की व्यवस्था होनी चाहिए। मैंने अपने जीवन में निराशा के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी हैं।
उक्त कार्यक्रम का संचालन जिले के लगभग 47 हाई एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तर पर भी आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6वी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थी को कार्यक्रम में यूट्यूब के माध्यम से जोडा गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को आगामी होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी है, तनाव से कैसे बचना है, प्रत्येक दिवस कैसे पढना है, बार-बार लिख कर याद करना, रिविजन अधिक से अधिक करना पे चर्चा में किया गया। जिससे विद्यार्थियों को आगामी आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिल सके तथा विद्यार्थी तनाव मुक्त हो सकें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा, समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी महेन्द्र देहारी मौजूद थे।