माओवादी विरोधी अभियान

02 नग डेटोनेटर, 01 कुकर, बिजली वायर एवं अन्य सामग्री के साथ दो नक्सल सदस्य को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

02 नग डेटोनेटर, 01 कुकर, बिजली वायर एवं अन्य सामग्री के साथ दो नक्सल सदस्य को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।


आरोपी कोंदाराम उसेण्डी एवं करंजे उसेण्डी निवासी जुवाड़ा इंद्रावती एरिया कमेटी नक्सली संगठन में थे सक्रिय।
दिनांक 20.03.2025 को जुवाड़ा-जपगुण्डा घाटी के पास सुरक्षा बल के ऊपर बम विस्फोट करने की नक्सल घटना में आरोपी रहे थे शामिल।
वर्ष 2024 में ओरछा बाजार में टेकरी के पास हुई बम विस्फोट की घटना में भी उक्त आरोपी रहे शामिल।
मामला थाना ओरछा का।
सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी बल, आईटीबीपी 38वीं वाहिनी एवं नारायणपुर पुलिस का रहा सराहनी योगदान।
🟪 थाना ओरछा से डीआरजी बल, आईटीबीपी एवं पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर ओरछा क्षेत्र में निकली थी कि ग्राम कोडोली, छोटेपलरनार एवं रेंगाबेड़ा गश्त सर्चिग करते आगे बढ़ रहे थे कि जंगल में 02 संदेही पुलिस को देखकर भागे रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर क्रमशः अपना नाम 1. कोन्दाराम उसेण्डी पिता स्व0 मंगडू राम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष एवं 2. करंजे उसेण्डी पिता स्व. बिला उसेण्डी उम्र 40 वर्ष दोनों ग्राम जुवाड़ा थाना ओरछा क्षेत्र का होना बताये। इनके द्वारा नक्सलियों के कहने पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से वर्ष 2024 एवं मार्च 2025 में सुरक्षा बल के ऊपर बम विस्फोट करने, फायरिंग करने, पुलिस पार्टी का रेकी करने, आईईडी प्लांट कारित करना स्वीकार किया।

🟪 आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि कोन्दाराम उसेण्डी पिता स्व0 मंगडू राम उसेण्डी निवासी जुवाड़ा 15 वर्षाे से रोहताड़ जनताना सरकार सदस्य के रूप मंे एवं करंजे उसेण्डी पिता स्व. बिला उसेण्डी निवासी जुवाड़ा विगत 14 वर्षाे से काकानार मिलिशिया कमाण्डर के रूप में इंद्रावती एरिया कमेटी के संगठन में कार्यरत होना बताए। आरोपियों के द्वारा नक्सलियों को सुरक्षा बल की मूव्हमेंट की सूचना देना व आईईडी प्लांट, विस्फोट करने एवं रेकी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही बताया गया कि थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.03.2025 को ग्राम जुवाड़ा जपगुण्डा घाटी के पास पुलिस पार्टी के ऊपर बम विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे जिसमें डीआरजी के दो जवान घायल हुए थे।
🟪 आरोपी कोन्दाराम उसेण्डी पिता स्व0 मंगडू राम उसेण्डी निवासी जुवाड़ा ने वर्ष 2024 में ओरछा बाजार में टेकरी के पास हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहकर विस्फोट की घटना को कारित करने की जानकारी दी है।
🟪 उक्त आरोपियों के कब्जे से 02 नग डेटोनेटर, 01 कुकर, बिजली वायर एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी बल, आईटीबीपी 38वीं वाहिनी एवं नारायणपुर पुलिस का विशेंष सहयोग रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1- कोन्दाराम उसेण्डी पिता स्व0 मंगडू राम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी जुवाड़ा घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर(छ.ग.)।
2 – करंजे उसेण्डी पिता स्व. बिला उसेण्डी उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी जुवाड़ा ताकेलीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
आपराधिक प्रकरणः-
थाना ओरछा अपराध क्रमांक- 05/2025 धारा 191(2),191(3),190,109,61(2) भा.न्या.सं. 25,27 आर्म्स एक्ट, 3, 5 वि.प.अधिनियम, 10,13(1), 20, 23(1), 38(2),39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *