Crime

सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही । नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले 04 सटोरिए।

सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही । नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले 04 सटोरिए।


04 सटोरियों के कब्जे से 40060/- शब्दांे में (चालीस हजार साठ रूपये), 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग कीपेड* *मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी, 02 नग पेन, 01 नग चटाई, मोटर सायकल 02 नग, एवं 01 नग एक्टिवा स्कूटी जप्त किया।

 

🟦 जिला नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री लौकेश बंसल एसडीओपी नारायणपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के* द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज की कल्पना को साकार रूप देने के आशय से लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 27.03.2025 को सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।

🟪 उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस को दिनांक 27.03.2025 को रात्रि में खड़ीबहार नारायणपुर* के खुली जगह में रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना तस्दीक पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा रात्रि में मौके पर रवाना हुए और उक्त स्थान पर दबिश दिया गया जहॉ पर 04 सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाते हुए पकड़े गये।
🟩 जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 1- विकास नेताम पिता देवानंद उम्र 24 वर्ष पता महावीर चौक नारायणपुर 2- मुकेश उर्फ टिट्टू गुप्ता पिता स्व. चमनलाल गुप्ता उम्र 31 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 3- जगदीश मण्डावी पिता स्व. आनंद मण्डावी उम्र 35 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 4- शहजादा उर्फ शब्बु खान पिता स्व. शेखअलाद्दीन खान उम्र 42 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर का होना बताये।

🟩 उक्त आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से कुल 40,060/- शब्दो में चालीस हजार साठ रूपये, 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग की पेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी जिसमें विभिन्न अंकों में सट्टा पट्टी लिखा हुआ 02 पेन, 01 नग प्लास्टिक चटाई वाहन हीरो पैशन मोटरसायकल 01 नग, पल्सर मोटर सायकल 01 नग, एक्टिवा स्कूटी 01 नग जप्त किया गया और सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
🟨 उक्त आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध का पाये जाये से थाना नारायणपुर में धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *