Social news

सोनपुर के सेल्समैन बुधुराम वड्डे के हत्या की घटना में संलिप्त माओवादी लालूराम गोटा को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

सोनपुर के सेल्समैन बुधुराम वड्डे के हत्या की घटना में संलिप्त माओवादी लालूराम गोटा को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

फरवरी 2019 में पुलिस मुखबीरी के शक पर सेल्समैन बुधुराम वड्डे की गई थी निर्मम हत्या।

उक्त माओवादी को सुरक्षा बलों द्वारा कस्तुरमेटा क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी नक्सली संगठन में सक्रिय सहयोगी के रूप में थे कार्यरत।

आपराधिक मामलों में संलिप्त माओवादियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है क्षेत्र में विशेष अभियान ।

मामला थाना कोहकामेटा का ।

🟪 वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान एवं माड़ क्षेत्रों में कैम्प स्थापित कर क्षेत्र में विकास कार्याें में सुरक्षा प्रदान करते हुए विकास कार्याें को गांव तक पहंुचाने में गति/सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
🟪 इसी कड़ी में दिनांक 21.03.2025 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 19.02.2019 को ग्राम सोनपुर के सप्ताहिक बाजार में घंमडी पंचायत के राशन दुकान राशन वितरक (सेल्समैन) बुधराम वड्डे के हत्या की घटना में संलिप्त 01 माओवादी को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
🟪 ज्ञात हो कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.03.2025 को पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान पर ग्राम कोहकामेटा-कस्तुरमेटा एवं आसपास क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर रवाना हुए थे कि कस्तुरमेटा के जंगल पहाड़ सर्चिग दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को लुक छिप रहा था जो संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम लालूराम गोटा पिता स्व. राजू गोटा निवासी कस्तूरमेटा का होना बताया। संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर लालूराम गोटा स्वयं को नक्सल संगठन में पिछले दस वर्षो से सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना, फरवरी 2019 में सोनपुर साप्ताहिक बाजार में सेल्समैन बुधुराम वड्डे को राशन दुकान से बाहर निकालकर पुलिस मुखबीरी के शंका पर नक्सली कमाण्डर सुखलाल, दिनेश एवं अन्य के साथ मिलकर लाठी डण्डा, गोली से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहना बताये जाने एवं अपराध कबूल करने पर दिनांक 21.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. लालू राम गोटा पिता स्व. राजू राम गोटा उम्र 28 वर्ष साकिन कस्तुरमेटा, पंचायत पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.) ।
आपराधिक प्रकरणः –
थाना नारायणपुर अपराध क्रमांक- 31/2019 धारा- 147, 148, 149, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 13(1), 16, 20, 23(1), 38(1)(2), 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *