2 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।
दिनांक 24.02.2024 को ग्राम एड़जूम की जंगल में हुई नक्सली मुठभेड़ की घटना में रहे शामिल। आरोपीगण इद्रावती एल.ओ.एस. सक्रिय सहयोगी के रूप में थे कार्यरत।
माओवादी के कब्जे से बरामद हुआ एक कुकर आईईडी।
मामला थाना ओरछा का।
🟪 पुलिस अक्षीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आपराधिक तत्वों पर कड़ी रखकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
🟪 ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2025 को थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुलूर, एडजूम, बड़ेटोण्डाबेड़ा की ओर जिला बल एवं डीआरजी बल एरिया डोमिनेशन एवं नक्सल गस्त सर्चिग पर रवाना हुये थे कि ग्राम एडजूम के जंगल पहाड़ के मध्य पूर्व से घात लगाये प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों द्वारा एक राय होकर पुलिस बल को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से स्वचलित एवं देशी हथियारों से फायरिंग किया गया था। घटना में शामिल माओवादी रैनू उसेण्डी उर्फ अनीराम उसेण्डी एवं मस्सू पोयाम को नारायणपुर पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है।
🟪 उक्त घटना पर थाना ओरछा में मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान कार्यवाही किया जा रहा है। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान उक्त आरोपियों को नारायणपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके / हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिफ्तार आरोपी
1-रैनू उसेण्डी उर्फ अनीराम उसेण्डी पिता स्व. मासा उसेण्डी उम्र 25 वर्ष साकिन टाहकाबेडड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
2- मस्सू पोयाम पिता स्व. मड्डा पोयाम उम्र 25 वर्ष साकिन कंगाली, मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
आपराधिक प्रकरणः-
थाना – ओरछा अपराध क्रमांक- 05/2024 धारा 147,148,149,120(बी),307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम