🔹 चेक बाउंस के 03 आपराधिक प्रकरण में संलिप्त स्थाई वारंटी गजेंद्र साहू को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
🔹 लम्बे समय से था फरार स्थाई वारंटी गजेंद्र साहू अपने सकूनत से।
🔹 चेक बाउंस के अलावा वारंटी गजेंद्र साहू के विरूद्ध अन्य 02 आपराधिक मामले है दर्ज थाना नारायणपुर में।
🔹 नारायणपुर पुलिस की बेहतर कार्ययोजना एवं रणनीति का है परिणाम।
🔹 मामला थाना नारायणपुर का।
पुलिस अक्षीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) एवं श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर* के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार आपराधिक तत्वों पर कड़ी रखकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर द्वारा जारी चेक बाउंस के लंबित 03 स्थाई वारंट आपराधिक प्रकरण क्रमांक 82/2022, 214/2023, 93/2024 धारा- 138 के मामले में संलिप्त फरार वारंटी गजेंद्र्र कुमार साहू का पता तलाश लम्बे समय से नारायणपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी, किन्तु पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणपुर श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस का टीम बनाकर अलग-अलग एवं संभावित जगहों पर दबिश दिया जाकर पतासाजी किया जा रहा था जिसे दिनांक 17.03.2025 को नारायणपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
चेक बाउंस के 03 आपराधिक प्रकरण में नारायणपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर न्यायालय पेश किया गया। उक्त वारंटी के विरूद्ध थाना नारायणपुर में वर्ष 2022 के 02 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसमें नामजद आरोपी है।
गिरफ्तार आरोपी
01. गजेंद्र कुमार साहू पिता स्व. महेश राम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी मांझीपारा नारायणपुर जिला नारायणपुर (छ.ग.)
पूर्व आपराधिक प्रकरण
01. थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 294, 323, 506(बी) भादवि।
02. थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 63//2022 धारा 4 (क) सार्वजनिक धुत अधिनियम।