कार्यवाही

चोरी के मामले में संलिप्त विधि में संघर्षरत बालक को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी के मामले में संलिप्त किशोर बालक को 18 घंटे के भीतर पकड़ा गया,तकनीकी सहायता की मदद से विधि में संघर्षरत बालक कों पकड़ा गया

चोरी के मामले में संलिप्त विधि में संघर्षरत बालक को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
चोरी के मामले में संलिप्त किशोर बालक को 18 घंटे के भीतर पकड़ा गया।
तकनीकी सहायता की मदद से विधि में संघर्षरत बालक कों पकड़ा गया।


चोरी किये गये सभी सामग्री बरामद हुआ।
चोरी के सामग्री सोने व चांदी के कई प्रकार के आभूषण सहित एक पूराना इस्तेमाली स्कूटी जुमला कीमती 11,97,000/- का हुआ वाजाप्ता।
सभी मामले थाना नारायणपुर का।
सम्पूर्ण कार्यवाही में नारायणपुर पुलिस एवं साईबर टीम का रहा सराहनी योगदान।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव ’’ अभियान संचालित कर विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। वही दूसरी ओर क्षेत्र में लगातार बुनियादी पुलिसिंग के अन्तर्गत आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, जिससे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

दिनांक 24.12.2024 को विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा बखरूपारा निवासी परिधी परिहार के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोना, चांदी के आभूषण एवं एक स्कूटी को चारी कर ले गया था, चोरी किये गये माल की अनुमानित कीमत कुल जुमला 11,97,000/- था। प्रार्थिया परिधी परिहार पति श्री अरविंद परिहार निवासी बखरूपारा के सूचना पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 148/2024 धारा- 331(4), 305(ए) बी0एन0एस0 का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

इसके अतिरिक्त विधि से संघर्षरत् बालक थाना नारायणपुर के अप.क्र. 1446/2023 धारा- 457, 380, 34 भाादवि, अप.क्र. 137/2022 धारा- 357, 480 भादवि एवं अप.क्र. 29/2023 धारा- 457, 380 भादवि एवं अप.क्र. 34/2024 धारा- 379, 34 भादवि के घटनाओं में शामिल रहना स्वीकार किया है। अपचारी बालक पूर्व से नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है जो आदतन चोर है।

प्रारंभिक अनुसंधान के दौरान आरोपी को ज्ञात करना बहुत कठिन था जो पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था उक्त प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक के निर्देशन* में श्री लौकेश बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी डॉ0 प्रशांत देवांगन एवं टीम के सतत् पर्यवेक्षण में निरीक्षक-थाना प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में अनुसंधान के दौरान उपलब्ध भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी सेवा के आधार पर नारायणपुर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।

विधि से संघर्षरत बालक कब्जे चोरी किये गये सामग्रियों को बरामद किया गया। उपरोक्त घटनाओं में संघर्षरत बालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधि में संघर्षरत बालक को दिनांक 25.12.2024 को विधिवत् निरूद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा गया। उक्त अपचारी बालक को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस एवं साईबर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

बरामद सामग्री का विवरणः- 01. सोन का मंगलसुत्र 01 नग 02. सोने का माला 02 नग 03. सोने का चैन 02 नग, 04. सोने का लॉकेट 02 नग, 05. सोने का मंगलसूत्र 01, 06. सोने का झूमका, 07. सोने का अंगूठी 01 नग, 08. सोने की सलाई 01 नग, 09. सेाने करी बिंदिया 01 नग, 10. सोने का कंगन 01 जोड़ी, 11. सोने का नाल 01 नग, 12. चांदी की बिंछिया 18 नग, 13. चांदी का नाल 02 नग, 14. चांदी का लॉकेट 01 नग, 15. चांदी का करघन 01 नग, 16. चोदी का पायेजेब 01 जोड़ी 17. चांदी का पैरपट्टी 04 जोड़ी, 18. चांदी के सिक्के 18 नग, 19. सोने की बाली 01 नग, 20. पूरानी इस्तेमाली स्कूटी 01 नग व जियो वाईफाई कुल जुमला कीमती 11,97,000/- (शब्दो में ग्यारह लाख सन्तानबे हजार रूपये ) की सामग्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *