Special Story

नारायणपुर पुलिस ने किया जिले में फ्लैग मार्च,शांतिपूर्ण एवं निर्भीक चुनाव हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च

नारायणपुर पुलिस ने किया नारायणपुर में फ्लैग मार्च।

शांतिपूर्ण एवं निर्भीक चुनाव हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च।

एमसीपी लगाकर की जा रही है चेकिंग।


न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निर्भीक रूप से चुनाव कराने के उद्देश्य से बुनियादी पुलिसिंग की कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर पुलिस के द्वारा नारायणपुर शहर में ‘‘फ्लैग मार्च’’ निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च नारायणपुर अन्तर्गत बखरूपारा, मुख्य मार्ग, सोनपुर मार्ग, कुम्हारपारा, बंगलापारा एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में निकाला गया है। उक्त फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं बीएसएफ के बल सम्मिलित रहें। इसके अलावा जिले अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *