Social news

माओवादी नक्सली राजमन पोयाम को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

माओवादी नक्सली राजमन पोयाम को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नारायणपुर पुलिस ने दिनांक 05.07.2025 को प्रतिबंधित माओवादी नक्सली एवं रोहताड़ जनताना सरकार के उपाध्यक्ष राजमन पोयाम को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
राजमन पोयाम ने दिनांक 15.05.2021 को संतु पोयाम की हत्या और दिनांक 16.04.2021 को पंचायत सचिव हरकलाल चौधरी की हत्या करना किया कबूल।
नक्सली साथियों दीपक, रामदास, पाण्डू, रामलाल, सुमिला, कुल्ले मण्डावी सहित अन्य के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
दिनांक 04.07.2025 को पुलिस और ITBP की संयुक्त गश्त के दौरान रोहताड़ के पहाड़ी जंगल से राजमन पोयाम को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल; अन्य फरार नक्सलियों की तलाश जारी।

नारायणपुर पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी नक्सली और रोहताड़ जनताना सरकार के उपाध्यक्ष राजमन पोयाम को दिनांक 05.07.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सली राजमन पोयाम ने अपने नक्सली साथी दीपक, रामदास, पाण्डू, रामलाल, सुमिला, कुल्ले मण्डावी एवं अन्य वर्दीधारी नक्सली के साथ मिलकर दिनांक 15.05.2021 को पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर संतु पोयाम के गले को लकड़ी से दबाकर हत्या किया था और दिनांक 16.04.2021 को ग्राम रोहताड़ के जंगल में कोचावाड़ा के पंचायत सचिव हरकलाल चौधरी को पुलिस मुखबीर बताकर लाठी डण्डा से पीट-पीट कर हत्या करने की घटना में शामिल था।

मामले का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 15.05.2021 को ग्राम जुवाड़ापारा जगगुण्डा नाच-गाना व देवी पूजा कार्यक्रम में मृतक संतु पोयम पिता स्व. सुधराम पोयाम (उम्र 22वर्ष) निवासी ग्राम रोहताड़ अपने परिजनों के साथ शामिल था कि दोपहर लगभग 03.00 बजे माओवादी नक्सली प्रतिबंधित सदस्य दीपक अपने 10-15 अन्य वर्दीधारी नक्सलियों के साथ एवं मिलिशिया सदस्य जोगा पोयाम, राजमन पोयाम, कारिया मण्डावी. कुल्ले. कोटलू़ के द्वारा जबरदस्ती उठाकर ले गये थे और पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर संतु पोयाम के गले को लकड़ी से दबाकर हत्या कर दिया था। उक्त घटना के संबंध में थाना ओरछा में अपराध क्रमांक 10/2021 धारा 147, 148, 149, 302, 506, 201, 364 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं UAPA की धारा 13(1), 20, 38(1)(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दिनांक 04.07.2025 को प्रातः 05:10 बजे हमराह थाना ओरछा के स्टॉफ व आईटीबीपी बल के साथ नक्सल गश्त सर्चिग में हेतु रोहताड़ टोण्डेबेड़ा, एडजुम की ओर रवाना हुए थे। गश्त सर्चिग के दौरान ग्राम रोहताड़ के पहाड़ी जंगल में एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पुछने पर हिला-हवाला करते हुए अपना नाम राजमन पोयाम पिता अन्दों पोयाम उम्र 36 वर्ष निवासी रोहताड़ थाना ओरछा जिला नारायणपुर का होना बताया जिन्हें संदेही के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि पिछले 06-07 वर्षों से प्रतिबंधित माओवादी नक्सली संगठन में रोहताड़ जनताना सरकार उपाध्यक्ष काम करना बताया। दिनांक 15.05.2021 को दोपहर 03ः00 बजे ग्राम जुवाड़ा के जंगल में संतुराम पोयाम पिता स्व. सुधराम पोयाम उम्र करीबन 22 वर्ष निवासी रोहताड़ पुलिस मुखबीर के संदेह में गले को लकड़ी से दबाकर हत्या करना व दिनांक 16.04.2021 को ग्राम रोहताड़ के जंगल में कोचावाड़ा के पंचायत सचिव हरकलाल चौधरी को पुलिस मुखबीर बताकर लाठी डण्डा से हत्या करने की घटना में शामिल रहना अपने साथी नक्सली दीपक, रामदास, पाण्डू, रामलाल, सुमिला, कुल्ले मण्डावी व अन्य नक्सलियों के साथ घटना कारित करना कबूल किया। जिसके आधार पर प्रकरण के नामजद आरोपी राजमन पोयाम पिता अन्दों पोयाम उम्र 36 वर्ष निवासी रोहताड़ थाना ओरछा जिला नारायणपुर का कृत्य अपराध घटित पाये जाने से दिनांक 04.07.2025 को 17:35 बजे मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है। प्रकरण के अन्य फरार माओवादी नक्सली आरोपियों की पता तलाश नक्सली गस्त सर्चिग के दौरान पता तलाश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *