माओवादी विरोधी अभियान

अबूझमाड़ के गढ़ कोडलियार में नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी 41वी वाहनी ने स्थापित किया नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प , कैम्प ओपनिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अन्य अधिकारियों के साथ किया एक दिन का कुतुल गॉव का भ्रमण ग्रामीणों से की बातचीत। 

प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 21.01.2025

अबूझमाड़ के गढ़ कोडलियार में नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी 41वी वाहनी ने स्थापित किया नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प , कैम्प ओपनिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अन्य अधिकारियों के साथ किया एक दिन का कुतुल गॉव का भ्रमण ग्रामीणों से की बातचीत। 

कुतुल गॉव के ग्रामीणों को जल्द ही नक्सलियों से छुटकारा का दिया आश्वासन।।  पिछले एक साल में अबूझमाड़ में खुला आठवां कैम्प।  महाराष्ट्र बॉर्डर कोडलियार से अब बस 20 किलोमीटर दूर। अब होगा तेजी से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 D का निर्माण।। नक्सलियों के तथाकथित गढ़ में पुलिस की दस्तक।

क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने, स्थानीय आबादी संवाद में सुधार लाने, अमन शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्याें को बढ़ावा देने के लिए किया गया नवीन कैम्प स्थापित। माड़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे130-डी कोण्डागांव-नारायणपुर-कुतुल-महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क का सुरक्षा के सायें में होगा जल्द निर्माण।

 सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित कोर क्षेत्र में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मिलेगी मदद यह कदम क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए होगा कारगर।
 नारायणपुर माड़ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नवीन पुलिस कैम्पों की किया जा रहा है स्थापना।
 लगातार माड़़ क्षेत्र में कैम्प स्थापित होने से शासन के मंशानुसार हो रहा है समग्र रूप से विकास कार्याें का विस्तार।
 अब क्षेत्र के लोग नक्सल भय से आजाद होकर खुलकर कर रहे शासन/प्रशासन से अपनी मांग तथा निर्भीक रूप से कर रहे है क्षेत्र में लोग आना-जाना।


 ग्राम कोडलियार में नवीन कैम्प खुलने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र में समग्र रूप से होगा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजनाओं का विस्तार।
 क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आयेगी तथा साथ ही सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं विकास कार्याें में भी इससे मदद मिलेगी।
 नवीन कैम्प कोडलियार थाना कोहकामेटा ओरछा ब्लाक अबुझमाड क्षेत्रान्तर्गत स्थित है।
 नवीन कैम्प कोडलियार में स्थापित करने में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 41वीं, 29वीं, 45वीं, वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
 इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना कोहकामेटा के ग्राम कोडलियार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों, आकाबेड़ा-कस्तुरमेटा-मोहंदी-कोडलियार से कुतुल मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने एवं शासन प्रशासन के विकास कार्यो में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 20.01.2025 को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 41वीं, 29वीं, 45वीं, वाहिनी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम कोडलियार में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। कैम्प ओपनिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अन्य अधिकारियों के साथ एक दिन का कुतुल गॉव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।कुतुल गॉव के ग्रामीणों को जल्द नक्सलियों से छुटकारा का आश्वासन दिया।महाराष्ट्र बॉर्डर1 अब कोडलियार से 20 किलोमीटर दूर है।
 नारायणपुर माड़ में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नवीन पुलिस कैम्पों की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र में नक्सल गतिविधि चुनौती से निपटने के लिए शासन के मंशानुसार क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने लिए नये पुलिस कैम्पों की स्थापना, सुरक्षा बलो की तैनाती और स्थानीय आबादी के साथ संवाद में सुधार शामिल किया गया है।
 माड़ से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 130-डी कोण्डागांव-नारायणपुर-कुतुल-महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा बलों की लगातार मदद मिलेगी जिससे जल्द ही रोड़ निर्माण कार्य पूर्ण होगी। क्षेत्र में आवागमन बढ़ेगी। भविष्य में अबुझमाड़वासी बिना नारायणपुर आये कुतुल से ओरछा जा पायेगें। सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। नक्सलियों के तथाकथित गढ़ में पुलिस का दस्तक।
 इन प्रयासो का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों को रोकना और स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नवीन पुलिस कैम्प के साथ सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा।
ग्राम कोडलियार ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। ग्राम कोडलियार में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कोडलियार में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा एवं शासन के मंशानुरूप नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ विकास कार्यो में तेजी आयेगी।
 ग्राम कोडलियार में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा एवं गांव क्षेत्र में जन समस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाकर ग्रामीणों के समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जायेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जगी है और ग्रामीणों को विचारों की अभिव्यक्ति मिली है।

 श्री अमित तुकाराम काम्बले* (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल, अभिषेक पैकरा, विनय कुमार, अरविंद किशोर खलखो, मनोज मण्डावी, डॉ0 प्रशांत देवांगन, कुलदीप बंजारे, अविनाश कंवर, श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक नारायणपुर एवं 29वीं, 45वीं वाहिनीं आईटीबीपी के अधिकारीगण द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 41वीं, 29वीं, 45वीं, वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *