एक माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।
मार्च-2023 में बुरगुम मोड़ के पास आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग की घटना में था शामिल।
गिरफ्तार माओवादी नक्सली सहयोगी ।
नाम आरोपी –
1- महादेव नेताम पिता रामू नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कावानार थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर (छ.ग.)
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी. एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री के0एल0 ध्रुव के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक माओवादी नक्सली सहयोगी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) नेतृत्व में श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) छोटेडोंगर श्री अभिषेक पैकरा के पर्यवेक्षण में कैम्प कड़ेमेटा से डीआरजी बल एवं बस्तर फॉईटर की टीम नामजद आरोपी पता तलाश एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कावानार, पुंगारपाल, हितुलवाड़ा क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी दौरान सर्चिंग गश्त के मुखबीर से सूचना मिली की मार्च 2023 में बुरगुम मोड़ के पास सुरक्षा बलों पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल प्रकरण के नामजद आरोपी महादेव नेताम अपने घर ग्राम कावानार है जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर एक संदेहीं को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम महादेव नेताम पिता रामू नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कावानार थाना छोटेडोंगर का होना तथा दिनांक 24.03.2023 को केड़ेमेटा से एरिया डॉमिनेशन एवं रोड सुरक्षा पर निकली सुरक्षा बलों पर बुरगुम मोड़ के पास आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। संदेही से पूछताछ पर नक्सल सहयोगी होना जो बाजार से नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करना व पुलिस की रेकी का काम करना बताया है। उक्त माओवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
1- गिरफ्तार आरोपी- महादेव नेताम पिता रामू नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कावानार थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर (छ.ग.) – नक्सली सहयोगी।
आपराधिक प्रकरण (थाना छोटेडोंगर)-
1- अप. क्र.- 05/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि.प.अधि. 10, 13, 16, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.निवा.अधिनियम।
विवरणः- दिनांक 24.03.2023 को कैम्प कड़ेमेटा से एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षा बल पर वापसी के दौरान बुरगुम मोड़ के पास आई.ई.डी. ब्लास्ट कर फॉयरिंग की घटना कारित करना।