न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर:- 07/02/2024 विधि एवं विधायी कार्य विभाग छ.ग. शासन के निर्देशानुसार किशोर न्याय बोर्ड जिला – नारायणपुर द्वारा शा बालक उ मा वि नारायणपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधान मजिस्ट्रेट, श्री सनातन मेरसा विधिक परिवीक्षा अधिकारी, एवं श्रीमति पूनम देवांगन सदस्य किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर की सहभागिता रही। श्रीमती पूनम देवांगन द्वारा छात्रों को किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी, बोर्ड के गठन एवं उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया गया, तत्पश्चात श्री सनातन मेरसा ने छात्रों के समक्ष बाल संरक्षण अधिनियम, मानव तस्करी, बाल श्रमिक एवं बालकों द्वारा किया जाने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवप्रकाश त्रिपाठी द्वारा किशोर बालकों द्वारा घटित जघन्य अपराध, दंड संहिता, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। शाला में शिविर के आयोजन पर श्री उमाशंकर यादव सर द्वारा किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर से आये हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया। शिविर में शाला के शिक्षक श्री परमानंद भुआर्य, लखन साहू, हरिलाल भुआर्य , दिनेश साहू सहित अन्य स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।
Related Articles
नारायणपुर पुलिस ने ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित वीडियो सॉन्ग “चल मुसाफिर सम्हल के” किया लॉन्च,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 15 फरवरी तक जिले में मनाया जायेगा
यातायात पुलिस नारायणपुर ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ नारायणपुर पुलिस ने ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित वीडियो सॉन्ग “चल मुसाफिर सम्हल के” किया लॉन्च न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर :-15 जनवरी 2024 / यातायात पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा एवं […]
धौड़ाई में आयोजित किया गया समाधान शिविर , शिविर में हितग्राहियों को किये गए चेक एवं सामग्री वितरण
धौड़ाई में आयोजित किया गया समाधान शिविर , शिविर में हितग्राहियों को किये गए चेक एवं सामग्री वितरण नारायणपुर, 7 मई 2025 सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में विकासखण्ड नारायणपुर में […]
मुख्यमंत्री के समक्ष चित्रकोट में युवा नेता भरत कश्यप ने हजारों समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर । चित्रकोट बस्तर क्षेत्र से जनता के समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय युवा नेता के रूप में तेजी से उभर गत विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले भरत कश्यप व निलाम्बर सेठिया के नेतृत्व में आज अपने हजारों समर्थकों के साथ चित्रकोट में मुख्यमंत्री […]