न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर:- 07/02/2024 विधि एवं विधायी कार्य विभाग छ.ग. शासन के निर्देशानुसार किशोर न्याय बोर्ड जिला – नारायणपुर द्वारा शा बालक उ मा वि नारायणपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधान मजिस्ट्रेट, श्री सनातन मेरसा विधिक परिवीक्षा अधिकारी, एवं श्रीमति पूनम देवांगन सदस्य किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर की सहभागिता रही। श्रीमती पूनम देवांगन द्वारा छात्रों को किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी, बोर्ड के गठन एवं उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया गया, तत्पश्चात श्री सनातन मेरसा ने छात्रों के समक्ष बाल संरक्षण अधिनियम, मानव तस्करी, बाल श्रमिक एवं बालकों द्वारा किया जाने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवप्रकाश त्रिपाठी द्वारा किशोर बालकों द्वारा घटित जघन्य अपराध, दंड संहिता, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। शाला में शिविर के आयोजन पर श्री उमाशंकर यादव सर द्वारा किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर से आये हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया। शिविर में शाला के शिक्षक श्री परमानंद भुआर्य, लखन साहू, हरिलाल भुआर्य , दिनेश साहू सहित अन्य स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।
Related Articles
आलोक कुमार झा पुनः बने सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर के अध्यक्ष विगत २०१७ से लगातार कर रहे अध्यक्षीय दायित्व का निर्वहन
आलोक कुमार झा पुनः बने सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर के अध्यक्ष विगत २०१७ से लगातार कर रहे अध्यक्षीय दायित्व का निर्वहन नारायणपुर : सर्व ब्राम्हण समाज नारायणपुर द्वारा स्थानीय सामाजिक भवन में समाज की नवीन कार्यकारिणी के गठन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्व ब्राम्हण समाज नारायणपुर के वरिष्ठ सदस्यों सहित […]
अंतरराष्ट्रीय महिला समानता दिवस पर बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में किया गया जागरूक
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 26 अगस्त 2023 // हर साल 26 अगस्त को “अंतरराष्ट्रीय महिला समानता दिवस” मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बढ़ रहे अत्याचार, भेदभाव, बलात्कार, एसिड अटैक जैसे हिंसा से बचाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसी […]
स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री स्कूल बनाने को लेकर बड़ी ख़बर: स्कूल के संचालन से लेकर, शिक्षकों के पद और नियुक्ति को लेकर स्थिति हुई साफ़, जानिए सरकार का प्लान
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@11 मई 2024। आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के नाम बदलने की अटकलों के बीच, सरकार ने योजनाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सरकार ने जानकारी दी है कि पीएमश्री (Pradhan Mantri Schools for Rising India) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में एक एलीमेंन्ट्री स्तर […]