न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी नारायणपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें पहले दिवस 26-02-2024 को चित्रकला प्रतियोगिता तथा द्वितीय दिवस 27-02-2024 को निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवं आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28-02-2024 के दिन क्विज प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के द्वारा गुब्बारा कार बनाकर चलाया गया तथ उससे सम्बन्धित भाषण दिया गया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के थीम पर व्याख्यान हेतु शासकीय स्वामीआत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय बखरुपारा रसायन शास्त्र के व्याख्याता श्री प्रवीण कुमार साहू तथा भौतिक शास्त्र के व्याख्याता श्री सोनारू राम गोटा उपस्थित हुए एवं व्याख्यान प्रस्तुत किया साथ ही संस्था के प्रमुख श्री एस.के.बैरागी सर के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया ड्रामा मॉडल प्रदर्शन क्विज आदि ।
प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को मुख्य अतिथियों एवं संस्था प्रमुख एवं संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक श्री एच एल साहू , श्री डी एल देवांगन ,श्रीमती एम यादव श्रीमती आर मंडल ,श्रीमती एल मानिकपुरी ,श्री एम आर चिराम ,श्री वाय के कुमेटी, श्री डी के साहू ,श्री के सिन्हा ,श्रीमती मरकाम, श्रीमती एस राजपूत उपस्थित थे साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विज्ञान शिक्षक श्रीमती हेमलता ठाकुर, कु. विद्या ठाकुर, कु. लालिमा कोर्राम एवं हेमंत कुमार भुआर्य उपस्थित थे ।