Social news

नारायणपुर : ग्राम कोकोड़ी में स्थापित किया गया नवीन पुलिस सहायता केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर, ग्रामीणों को समस्याओं के निदान हेतु नही जाना होगा 14 कि.मी. दूर थाना बेनूर

प्रेस विज्ञप्ति

जिला नारायणपुर दिनांक 07.01.2025 ग्राम कोकोड़ी में स्थापित किया गया नवीन पुलिस सहायता केन्द्र। पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर। ग्रामीणों को समस्याओं के निदान हेतु नही जाना होगा 14 कि.मी. दूर थाना बेनूर।

पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित होने से आसपास में किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने की स्थिति में पुलिस सहायता केन्द्र से तत्काल घटना स्थल पहुंचकर पुलिस करेगी घायलों/पीड़ितों की सहायता।

 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना बेनूर के ग्राम कोकोड़ी में जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के निदान एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 06.01.2025 को ‘‘पुलिस सहायता केन्द्र’’ खोला गया है।  

थाना बेनूर से ग्राम कोकोड़ी की दूरी लगभग 14 है। कोकोड़ी एवं आसपास के ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निदान हेतु अब थाना बेनूर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। ग्रामीण सीधे अपनी समस्यायें पुलिस सहायता केन्द्र कोकोड़ी में बता सकते हैं।  थाना बेनूर से ग्राम कोकोड़ी की दूरी अधिक होने से सड़क दुर्घटना होने पर बेनूर पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लगता था। पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित होने से आसपास में किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने की स्थिति में पुलिस सहायता केन्द्र से तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायलों एवं पीड़ितों की सहायता करेगी। ग्राम कोकोड़ी में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से ग्राम कोकोड़ी एवं आसपास के गांव में निवासरत् ग्रामीणों में अत्यंत खुशी का माहौल है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *