न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर दिनांक 28 फरवरी 2024 शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान पर वैज्ञानिक सर सीवी रमन की याद में एक माह का राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के.के.मरकाम, प्राचार्य शासकीय गेंद सिंह महाविद्यालय चारामा रहे तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम तथा विशेष अतिथि के रूप में बीरबल केमरो, श्री समलेश पोटाई, डॉ. आकाश वासनिकर तथा प्रमुख वक्ता के रूप में श्री लोचन सिंह वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री संजय कुमार पटेल ने रमन प्रभाव के बारे में बताया तथा कहा कि भारत अनुसंधान पेपर प्रकाशित करने में पूरी दुनिया मे चौथे स्थान पर पहुंच गया है यह आयोजन विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अनुसंधान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने तथा नवीन प्रौद्योगिकों का उपयोग करने के उद्देश्य से किया गया। आज का यह दिन भारत के महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन एवं अन्य याद करते हुए वैज्ञानिकों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए नवाचारों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत अनुसंधान के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और स्वदेशी तकनीक का विकास भी बहुत तेजी से कर रहा है। डॉ. कुंजाम ने बताया कि भारत में स्वदेशी तकनीक का प्रयोग प्राचीन काल से चली आ रही है। कार्यक्रम के संयोजक श्री बी.डी. चांडक ने बताया कि साइंस का पूरा नाम सिस्टमैटिक कंप्रिहेंसिव इन्वेस्टिगेशन एंड एक्सप्लोरेशन ऑफ़ नेचुरल काजेज़ एंड इफेक्ट है। इस अवसर पर लोचन कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व एवं आइंस्टीन के सिद्धांत को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को समस्त अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ.जे.के. राय वैज्ञानिक ई ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के कार्यक्रम को दिखाया गया। अंत में समस्त अतिथियो द्वारा सामूहिक रूप से मिशन लाइफ की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का आभार श्री चांडक ने किया तथा इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।