विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत नारायणपुर पुलिस को मिले 150 मोटर सायकल।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने उक्त मोटर सायकल नारायणपुर पुलिस को किया सुपुर्द।
मोटर सायकल के आबंटन से नक्सल उन्मूलन अभियान में आयेगी तेजी।
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत् नारायणपुर पुलिस को 150 नग मोटर सायकल आबंटित हुआ था, जिसे वन मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा रक्षित केन्द्र नारायणपुर में पूजा अर्चना कर उक्त 150 नग मोटर सायकल को नारायणपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया, जिसे नक्सल उन्मूलन अभियान में तैनात डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के जवानों को वितरित की जाएगी। नारायणपुर पुलिस को उक्त मोटर सायकल के आबंटन से नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती आकांक्षा शिक्षा खलखों, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन्सन गुरिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधि./कर्म. उपस्थित रहे।