Social news

नारायणपुर : आत्मानंद महाविद्यालय में “मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम आयोजित, नए वोटर्स को बताया गया मतदान का महत्व

न्यूज बस्तर की आवाज @ नारायणपुर, 05 मार्च 2024 // भारत निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् “मेरा पहला वोट देश के नाम” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने बताया कि लोकसभा चुनाव में युवाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और युवाओं के माध्यम से समाज में मतदाता जागरूकता लाने के उद्देश्य से “मेरा पहला वोट देश के लिए” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवं स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री बी.डी.चांडक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम शुरु किया है जो दिनांक 28 फरवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक किया जाना है। जिसका उद्देश्य युवाओं को आगामी चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन, वोटर्स शपथ ऑनलाईन एवं प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों ने भाग लिए तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *