न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर जिले के नगर पालिका में देखा जाए तो पिछले एक दशक से भी अधिक समय कांग्रेस का ही कब्जा रहा है और पिछली कांग्रेस की सत्ता में जिस वार्ड में कांग्रेसी पार्षद रहे उस वार्ड में काम के नाम पर पैसे की बारिश भी हुई, उस दौरान जिस वार्ड में जो भी काम हेतु अधिकरी से मांगा जाता है, अधिकारी भी वार्ड के नेता को खुश करने में पूरी जोर लगा देते थे, जिले में मानसून ने दस्तक तो दे दिया है लेकिन नगर पालिका की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिसका खामियाजा के वार्ड नंबर 10 मुरियापारा सहित जिले के कई वार्डो में भी देखने को मिला विगत कुछ दिनों से जिले में बारिश शुरू हुई, लेकिन कुछ मिनटों में बारिश तो थम जाती लेकिन नालियों का पानी जस का तस नालियों में ही भरा रहा। जिसके कारण वार्डवासियों को बहुत सारे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एवं खुद को ही नालियों का सफाई करना पड़ रहा है।
मुरियापारा वार्डवासियों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा बारिश एवं घर से निकलने वाली पानी निकासी का कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है, आस पास के कुछ लोग वाहनों की आवाजाही के लिए नाली में मिट्टी पाट दिए जिससे कारण कुछ मिनटों की बारिश का पानी अब घरों में घुस रहा है,और बारिश से पहले नालियों का साफ सफाई नगर पालिका द्वारा भी नहीं किया गया है।
नगर पालिका को बस साल में टैक्स भरो टैक्स भरो याद रहता है लेकिन किस वार्ड में कैसी स्तिथि बनी हुई है ये वही के लोग जानते है। जिले के कई वार्डो एवं मुरियापारा वार्ड नंबर 10 में निकासी व्यव्स्था न होने के कारण नालियों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
वार्ड के कांग्रेसी पार्षदों द्वारा नगरपालिका का चक्कर काटा जा रहा है अपने वार्ड की समस्या को लेकर लेकिन अधिकारी/कर्मचारी अब सत्ता जाने के बाद उनकी भी नही सुन रहे है, संबंधित विभाग को जिले में हो रही जल भराव की समस्या को जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। और पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए। वार्डवासियों को बारिश के पानी के जलभराव कि स्तिथि में मच्छरों एवं अन्य बीमारी होंने का डर सता रहा है।