राशन लेने ओरछा गए ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलटा, 4 की दर्दनाक मौत, 22 घायल
नारायणपुर जिले के ग्राम मडोनार के नाला के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल हुए हैं। हादसे पर वनमंत्री केदार कश्यप ने दुख जताया है। मंत्री केदार कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर तत्काल सहायता करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मंत्री के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा और एडीएम पंचभाई के द्वारा एसडीएम अभिजीत को सहायता के लिए भेजा गया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा है घायलों का उचित प्रकार से देखरेख किया जा रहा है।
नारायणपुर: बीती शाम बुधवार नारायणपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 22 ग्रामीण घायल हो गए. ग्रामीण राशन लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर कई किलोमीटर दूर गए थे. वहां से वापसी के दौरान सड़क हादसा हो गया.
वहीं एक दूधमुंही 5 माह की बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया, जिसे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा, आखिर इसके जिम्मेदार कौन है ?
ट्रैक्टर पलटने से अब तक 4 की मौत: कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार गांव से सरकारी राशन सामग्री लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर 25 ग्रामीण 30 किलोमीटर दूर सरकारी राशन दुकान ओरछा गए हुए थे. राशन लेकर देर शाम वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान मढ़ोनार गांव के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दबकर 3 महिला सहित 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. 22 ग्रामीण घायल हो गए
घायलों का नारायणपुर जिला अस्पताल और छोटे डोंगर में इलाज: घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को जानकारी दी. जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया है. जहां उपचार जारी है.
राशन लेने कई किलोमीटर जाना पड़ता है दूर: नारायणपुर जिलेवासियों के लिए सरकारी राशन सामग्री लेना किसी चुनौती से कम नहीं है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दर्जनों ग्राम पंचायतों के राशन दुकानों की स्थापना ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में किया गया है. ऐसे में कई कई किलोमीटर का सफर तय करके सरकारी राशन लेने के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं. कई ग्रामीण 40 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी भी तय करते हैं. ग्रामीणों को राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना नारायणपुर जिले में करना पड़ता है.