Education समीक्षा बैठक

नारायणपुर : रामकृष्ण मिशन आश्रम में अपार आईडी हेतु मेगा पालक बैठक सम्पन्न, उक्त बैठक में लगभग 700 पालक एवं 800 विद्यार्थी उपस्थित हुए,सभी पलकों को किया गया सम्मानित

रामकृष्ण मिशन में अपार आईडी हेतु मेगा पालक बैठक सम्पन्न

,

न्यूज बस्तर की आवाज@रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनाँक 3 नवम्बर 2024 दिन रविवार को आश्रम में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं पालकों का बैठक बुलाया गया था। उक्त बैठक में लगभग 700 पालक एवं 800 विद्यार्थी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता स्वामी अनुभवानन्द, सहायक सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने किया। स्वामी वासुदानन्द, सहायक सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर, स्वामी हितानन्द, स्वामी विश्वपानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, ब्र. जनार्दनचैतन्य विवेकानंद विद्यापीठ के कर्मचारीगण उपस्थित थे।


प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने पालकों को संबोधित कर अपार आईडी बनाने के बारे जानकारी दिया एवं आवश्यक दस्तावेज जमा करवाया। इसके अलावा पालकों को उनके पाल्य का जाति निवास प्रणामपत्र बनाने के लिए समझाते हुए किस प्रकार से जाति प्रमाणपत्र बनाया जाता है उसका मार्गदर्शन किया। साथ ही पालकों को बच्चों के पढ़ाई में एवं खेलकूद में अच्छे प्रदर्शन के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *