Crime कार्यवाही

नारायणपुर के पत्रकार रवि साहू को मिली जान से मारने की धमकी भरा पत्र, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया पत्र, पत्र भेजने वाले ने अपना नाम मो. इस्माइल लिखा….जिला पुलिस पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर जांच में जुटी

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर / दिनांक 7 अप्रैल 2024,नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में पत्रकार रवि साहू को मिली जान से मारने की धमकी,,आरोपी ने स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर दी जान से मारने व पत्रकारिता छोड़ने की धमकी,, रवि साहू ने नारायणपुर एस पी से सुरक्षा की लगाई गुहार,, धमकी भरे खत भेजेने वाले पर कठोर कार्रवाई की मांग की,,पूछताछ कर एवं सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस।

जिले में अब तक कई बार राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओ को नक्सलियों एवं अन्य संगठनों द्वारा जान से मारने की धमकी पहले भी मिल चुकी है, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी जिले के बीजेपी नेता को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी भरा पर्चा भी फेका गया था, और चुनाव से 3 दिन पूर्व बीजेपी नेता का टारगेट किलिंग किया था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले जिले के पत्रकार को भी धमकी मिलने लगी है, इसके पीछे किसका हाथ है, यह तो अभी साफ नही है जो की जांच का विषय है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर जांच किया जा रहा है।

 जिलें के पोस्ट ऑफिस में जाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है उक्त लिफाफे में प्रेषक के नाम के स्थान में किसी मो. इस्माइल का नाम लिखा हुआ है, अब इस प्रकार के  धमकी भरे पत्र के सामने आने के बाद पत्रकारों में भी भय का माहौल बना हुआ है, एवं अपने साथी पत्रकार के साथ खड़े नजर आ रहे है, इस प्रकार के कायराना हरकत के पीछे क्या मकसद है अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिले के पोस्ट ऑफिस में जाकर स्पीड पोस्ट भी किया गया जिसमे प्रेषक में मो. इस्माइल लिखा गया, इससे कई सवाल भी खड़े हो रहे है,क्या किसी विशेष समुदाय को बदनाम करने की कोशिश है, या जानबूझकर पत्रकारों को डराने हेतु इस प्रकार की कोशिश की गई है, या किसी बड़े भ्रष्ठाचारियो का इसके पीछे हाथ है या नक्सली संगठनों से जुड़ा हुआ है मामला, अब तो यह पूरा पुलिस विभाग द्वारा जांच करने पर ही सच्चाई का पता चल पाएगा।

जिले के पत्रकार रवि साहू को धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद से ही स्वयं एवं उनके परिवार डरे एवं सहमे हुए है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर के समक्ष  सुरक्षा मुहैया कराने एवं संबंधित के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा जिले के पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाली तब यह पता चला जिनके द्वारा धमकी भरा पत्र पोस्ट ऑफिस में स्पोड पोस्ट हेतु लाया गया वह अज्ञात व्यक्ति अपने आप को CCTV की नजर से बचाने के लिए एक स्कार्फ लपेटकर चस्मा लगाकर पहुंचा हुआ था, जिसकी पहचान पुलिस विभाग द्वारा पता लगाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *