Latest update

नारायणपुर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई नारायणपुर का शपथ ग्रहण का भव्य समारोह हुआ संपन्न

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर में 21 मई दिन रविवार को पत्रकार महा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिला इकाई का गठन किया गया एवं पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव संरक्षक श्री विश्व प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव मौजूद रहे इस कार्यक्रम में जिला बालोद,कोंडागांव एवं अन्य जिले के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दी शपथ ग्रहण समारोह के इस आयोजन में जिला अध्यक्ष के रूप में श्री विक्रम हालदार,जिला संरक्षक के रूप में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगजीत सिंह राठौर, उपाध्यक्ष संतोष नाग जिला महासचिव मोहम्मद इमरान खान, जिला सचिव निखिल मंडल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र बिरनवाल, सूरज सरकार एवं अंजना मंडल ने जिला कार्यकारणी के सदस्य के रूप में एवं अन्य सदस्यों ने शपथ ली शपथ ग्रहण करने के पश्चात समस्त पत्रकारों एवं जिले के पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई के अन्य सदस्य भी मौजूद थे I

ब्यूरो चीफ - सूरज सरकार

इस कार्यक्रम में जिले के मलखंभ खिलाड़ी जो कि 9 मई से 12 मई तक भूटान में आयोजित विश्व मलखंब चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता संतोष शोरी, जयंती कचलाम, संताय पोटाई मलखंब खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं महासंघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा उनको भारत देश का मान बढ़ाने के लिए बहुत बहुत बधाई दी गयी साथ ही समस्त खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहाँ की हमारे पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा जिले के समस्त पत्रकारों को निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकरिता हेतु प्रदेश से हमेशा मदद किया जावेगा, एवं समस्त पत्रकार सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण 5 योजनाए भी जल्द लागू किया जावेगा, जिसमे जिले के नए एवं इच्छुक पत्रकार जो अपना पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाहते है अगर उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो उनको पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से पत्रकारिता का कोर्स (BJ/BJMC) भी कराया जावेगा, साथ ही किसी मध्यम वर्ग के पत्रकार की विवाह एवं अन्य पारिवारिक कार्यक्रम में जरूरत पड़ने पर आर्थिक रूप से सहयोग भी किया जावेगा इसी प्रकार अन्य 3 योजनाए भी पत्रकार के हितों में लागू करने की बात की गई।

ब्यूरो चीफ - सूरज सरकार

उक्त शपथ ग्रहण में जिले के कई वरिष्ठ नागरिक,जन प्रतिनिधि एवं अन्य पत्रकार साथी के साथ सैकड़ो की संख्या जिलेवासी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

( ब्यूरो चीफ – सूरज सरकार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *