नक्सलवाद कार्यवाही लोकसभा चुनाव 2024

नारायणपुर : आई.टी.बी.पी. की 29वीं वाहिनी ने छोटेडोंगर के कुमारीबेडा व आस-पास मे माओवादियो द्वारा लगाये गये बैनर एवं पांपलेट्स को हटाया,बैनर एवं पैम्पलेट मे माओवादियों द्वारा प्रोपोगेण्डा करके चुनाव के विरुद्ध ग्रामीणो को भडकाया जा रहा है

आई0टी0बी0पी0 की 29वीं वाहिनी ने छोटेडोंगर के ए०ओ०आर० मे माओवादियो द्वारा लगाये गये बैनर एवं पैम्पलेटस को हटाया


न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर/ दिनांक 09.04.2024 भा०ति०सी०पु० बल की 29वीं वाहिनी जिला नारायणपुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम – छोटेडोंगर मे तैनात है जो कि माओवादी उन्मुलन अभियान मे कार्यरत है। सेनानी, 29वीं वाहिनी एवं पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के बीच लगातार हो रही वार्ता एवं ऑप्स प्लान कर माओवादियो की गतिविधियो को रोकने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी संदर्भ मे थाना छोटेडोंगर क्षत्र अंतर्गत ग्राम कुमारीबेडा व आस-पास के संदिग्ध एरिया मे माओवादियो की आसूचना प्राप्त हो रही थी इन प्राप्त हो रही आसूचनाओं पर सेनानी, 29वीं वाहिनी एरिया कमेटी के नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त एरिया मे ऑप्स प्लान किया गया ।

आज दिनांक 09.04.2024 को प्रातः थाना छोटेडोंगर से भा०ति०सी०पु० बल के द्वारा श्री अनिल कुमार, सहायक सेनानी(जी0डी0) के नेतृत्व मे उक्त क्षेत्र मे एरिया डोमिनेशन पैट्रोल भेजी गई जोकि सी०ओ०बी० से लगभग 03 कि0मी0 दूर उत्तर-पश्चिम दिशा मे माओवादियो द्वारा लगाये गये 01 बैनर एवं पेडो पर लगाये गय पैम्पलेट मिले है उक्त टीम द्वारा बैनर एवं पैम्पलेटस को रिकवर किया गया एवं एरिया को SENSITIZE किया गया ए0डी0पी0 पार्टी पुनः अपने दिये गये टास्क के लिये आगे निकल गई। भा०ति०सी०पु० बल एवं पुलिस बल के साथ लगातार हो रहे ऑपरेशन से माओवादियो की गतिविधियो मे कमी आई है एवं उपरोक्त लगातार किये जाने वाले ऑप्स से माओवादियो मे निराशा है। बैनर एवं पैम्पलेट मे माओवादियों द्वारा प्रोपोगेण्डा करके चुनाव के विरुद्ध ग्रामीणो को भडकाया जा रहा है उक्त संबंध मे भा०ति०सी०पु० बल ने ग्राम वासियो को प्रेरित किया कि चुनाव उनका अधिकार है एवं सभी ग्रामवासी चुनाव मे भाग ले यह उनके हित के लिये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *