अन्तर्राष्ट्रीय नशानिवारण दिवस का हुआ आयोजन
न्यूज बस्तर की आवाज @नारायणपुर, 27 जून 2024 // धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशानिवारण दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जन सामान्य में नशापान के सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय नशानिवारण दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत केरलापाल में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती शतन्ती उसेण्डी, वरिष्ठजन श्रीमती मंगती दुग्गा, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत केरलापाल सरपंच श्री संतुराम दुग्गा व विहगम योग के प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री युधिष्ठिर देवांगन, उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रहास यदु, ग्राम पंचायत सचिव श्री सोमसिंग नाग एवं अधीक्षिक बौद्धिक मंद बालिकाओं का विशेष विद्यालय नारायणपुर श्रीमती संगीता ज्ञानेश्वरी ध्रुव एवं ग्राम पंचायत केरलापाल के गणमान्य नागरिक तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया है इसके पश्चात् उक्त अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को नशा से दूर रखने व समाज को नशा से मुक्ति करने हेतु सभी नागरिकों को अवगत कराया गया एवं अधीक्षिक द्वारा नशामुक्त के संबंध में शपथ दिलाया गया।