भिलाई मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधि पर लाठीचार्ज कर 150 कांग्रेस कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधि पर एफआईआर के विरोध मे ब्लॉक कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री गृहमंत्री का पुतला दहन
भिलाई मे पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोक कर सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज किया गया था
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर – यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ पर लाठी चार्ज कर 150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्त्ता और जनप्रतिनिधि सभापति पर एफआईआर करने के विरोध मे आज नारायणपुर ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी ने तहसील ऑफिस के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया, ज्ञात हो की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को भिलाई सिरसा गेट के पास बजरंगदल के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा रोक कर सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता किया गया था, इस घटना को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा दुर्ग पुलिस को घटना के विरोध मे कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा था, किन्तु 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस मामले मे लीपापोती करने लगी थी! कार्यवाही नहीं होने पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ और जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण थाना का घेराव करने निकले थे जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया था! इस लाठीचार्ज के विरोध मे नारायणपुर ब्लॉक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया।
इस घटना को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोककर ड्यूटी मे रहे कर्मचारियों के साथ हुज्जत करना धक्का मुक्की करना इससे साफ है की वर्तमान भाजपा सरकार जेड प्लस पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने मे अशमर्थ है और जबकि पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की सवेधनिक कर्तव्य है, भिलाई मे जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ पर लाठी चार्ज करना पूर्वांग्रह का परिचयक है और सरकार को बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए इस घटना की हम निंदा करते है! इस कार्यक्रम मे शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, पीसीसी सचिव देवनाथ उसेंडी, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोनिका पोर्ते, एनएस यूआई प्रदेश सचिव जय वट्टी, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय सलाम, जनपद अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, जिला पंचायत सदस्य सुक्कू सलाम, रामेश्वर शोरी, पार्षद वागेश्वरी पटेल, पूर्व एल्डरमैन गजा पटेल, मिडिया प्रभारी दीपक गाँधी, मनोज सेन, मोहन कावड़े, तरुण देहारी, रमेश ध्रुव, रामसाए दुग्गा अन्नू कुमेटी, महेश कश्यप, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।