न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर। आज वनविभाग द्वारा नारायणपुर वनमण्डल अंतर्गत स्थानीय प्रतिष्टित व्यापारी एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता के बखरूपारा में स्थित फर्नीचर मार्ट में पर बड़ी मात्रा में रखा अवैध सागौन जप्त किया है।यहां बड़ी संख्या में तैयार फर्नीचर और स्लीपर आदि जप्त किए गए है।वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि जप्त की गई लकड़ी की कीमत 50 लाख रुपए से भी ज्यादा है।
लकड़ी नारायणपुर के प्रतिष्ठित व्यपारी राजू उर्फ गौतम गोलछा के गोदाम और अन्य कार्यस्थलों से जप्त की गई है।गौतम गोलछा भाजपा के पदाधिकारी होने के साथ पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप के बेहद करीबी माने जाते है।वनविभाग द्वारा की गई इस अप्रत्याशित कार्रवाई से नारायणपुर में हड़कंप मचा हुआ है।