Social news

नारायणपुर – सावन अमावस्या पर पूजा-अर्चना कर धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए ,अच्छी फसल की कामना के साथ हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया।

नारायणपुर – सावन अमावस्या पर पूजा-अर्चना कर धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए ,अच्छी फसल की कामना के साथ हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया।

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की परंपरा, प्रकृति और खेती-किसानी से जुड़ा ऐसा पर्व है, जो हमें अपने मूल से जोड़ता है । आरईएस कालोनी शिव मां दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों शिवन्या ग्रुप ने हरियाली त्यौहार के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर तुलसी का पौधा लेकर संकल्प लिया कि पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। इस अवसर पर डॉ. बीना खोबरागड़े ने पौधे रोपित कर उसकी देखभाल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह प्रकृति हमारा ख्याल रखती है, उसी तरह हमें भी प्रकृति का ख्याल रखना चाहिए।हरेली केवल खेती-किसानी का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह अपनी धरती की हरियाली और प्रकृति पूजा का भी त्यौहार है ।


श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे ने हरेली तिहार के बारे में बताया कि इस दिन कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं जो कृषि और प्रकृति से जुड़ा हुआ है। लोग घरों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में ठेठरी,खुर्मी,चीला एवं मिठा रोटी बनाते हैं। इस दौरान दीपा घोटे एवं श्वेता तिवारी ने शिवान्या ग्रुप के सदस्यों के बीच खेलों का आयोजन कर सभी को पेड़ों की सुरक्षा की शपथ दिलाई ।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने जननी और जन्मभूमि दोनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ,सावन की फुहारों के बीच सावन झूला और रामायण पाठ के साथ हरेली तिहार को एक जीवंत उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवबत्ती देहारी, राजेश्वरी वर्मा, निर्मल चौहान, ममता पटेल, मीना तेता, उर्मिला पटेल, अंजना साहू, मोनिका काकड़े, अनिता विश्वास, इन्दु रमन, देवकी साहू, संध्या,डाॅं निधि श्रीवास्तव, मिनाक्षी , दर्शना भन्नारे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *