Education Special Story

नारायणपुर : न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत करने वाला जिला में पहला विद्यालय ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली बना

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर दिनांक 24 फरवरी 2024 छत्तीसगढ़ के सबसे दूरस्थ अंचल के पहाड़ियों से घिरा हुआ ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली नारायणपुर के पहले विद्यालय जहां पर आज न्योता भोजन का कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम प्रधान अध्यापक श्री देवेंद्र देवांगन को श्री राधे श्याम देवागन जी ने अपनी बात रखा और सुबह विद्यालय में सभी भोजन सामग्री लेकर पहुंच गए।

देवांगन जी ने अपने पिता सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर देवांगन जी की तृतीय पुण्यतिथि पर न्योता भोजन का आयोजन ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली में उनके द्वारा किया गया। आज बच्चे पहली बार इतने सारे व्यंजनों को एक साथ अपने भोजन थाली में देखकर काफी प्रसन्न रहे बच्चों को खीर ,पुडी, पापड़ केला, बिस्किट,चावल ,दाल, छोले दिया।

पहली बार बच्चे अपने भोजन थाली में इतने सारे व्यंजनों को पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे तथा भोजन करने के उपरांत उनके चेहरे को देखते ही बन रहा था। गयाप्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत न्योता भोजन कार्यक्रम जिसमें समुदाय के बीच अपने पन की भावना विकसित करने में मदद करेगा प्रधानमंत्री पोषण के तहत प्रदान किए जाने वाले भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि करने में मदद मिलेगा यह शाला और स्थानीय समुदाय के बीच में आपसी ताल में विकास करने में सहायक रहा । इस कार्यक्रम में शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अन्य स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *