Education समीक्षा बैठक

नारायणपुर : पिरामल फाउंडेशन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने ग्राम पंचायत समिति का गठन किया गया

कुपोषित बच्चों के लिए ग्राम पंचायत में समिति का गठन

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर:-8 मार्च 2024/पिरामल फाउंडेशन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने ग्राम पंचायत समिति का गठन किया गया| समुदाय में देखा गया है कि कुपोषण के कारण बच्चे कम में कम वजन, थकान, कमजोर, रोग प्रतिरोधक क्षमता और विकास में देरी से होते हैं। सरल शब्दों में कुपोषण तब होता है जब शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते या बहुत अधिक पोषक तत्व मिलते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों पर पड़ता है। पिरामल फाउंडेशन के जिला गांधी फेलो बबन गांगुर्डे ने उड़ीदगांव में 20 दिवसीय सामुदायिक विसर्जन के माध्यम से कुपोषित बच्चों की समस्या का अवलोकन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन और समुदाय की मदद से छह गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा गया। बच्चों में बदलाव देखने के बाद एक महिला बाद में स्वयं पोषण पुनर्वास केंद्र में जाने के लिए तैयार हो गई।


इस सफलता को देखने के बाद ग्राम पंचायत में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। समिति के उद्देश्य, कार्य, उत्तरदायित्व एवं नियम बनाये गये तथा आज महिला दिवस के अवसर पर बुकाली साहू द्वारा फीता काटकर बाल पोषण समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर सरपंच पिलसाय सलाम, लच्छराम साहू, झुनुकलाल साहू, अमृति सलाम, महंत करंगा, लच्छू सोरी, बिरसिंग सलाम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन एवं समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *