कार्यवाही नक्सलवाद

नारायणपुर : मुख्यमंत्री के आने से एक दिन पूर्व गोमागाल के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली मारे गए, एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद,

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत गोमागाल के जंगलों में कल दिनांक 02-02-2024 को देर शाम पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, माओवादियों की नेलनार एरिया कमिटी सचिव अरब ऊर्फ कमलेश, नेलनार LOS कमाण्डर सोमडू, माड़ डिविजन सप्लाई इंचार्ज सपना, सन्नू एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही

मुठभेड़ में दो अज्ञात नक्सली मारे गए l एक 12 Bore बंदूक तथा एक भरमार हथियार समेत शव भी बरामद,मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं। मौके पर DRG/Bastar Fighter द्वारा सर्चिंग की कार्यवाही जारी है अज्ञात नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *