बस्तर पंडुम में नारायणपुर का रहा दबदबा, सात विधाओं में जीती बहुमूल्य उपलब्धि
जिले के प्रतिभागियो ने बस्तर पंडुम में किया शानदार प्रदर्शन, जीती कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान
नारायणपुर, 06 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग के स्थानीय कला एवं संस्कृति परंपरा लोककला, शिल्प, तीज-त्यौहार खानपान, बोली-भाषा रीति-रिवाज वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत नाट्य व्यंजन, पेय पदार्थो के मूल स्वरूप के संरक्षण, संवर्धन एवं कला समूह के सतत विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से बस्तर पंडुम 2025 का जनपद, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी उसेंडी, जगदलपुर विधायक श्री किरण देव सिंह, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, कांकेर विधायक श्री आसाराम नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधीकरण ग्रामीणजन एवं अन्य प्रदेशों से प्रतिभागी शामिल हुए, बस्तर संभाग के सभी जिलों से प्रतिभागी दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, जगदलपुर, कांकेर और नारायणपुर शामिल हुए जिसमें नारायणपुर जिला से सात विधाओं के प्रतियोगिता में जनजाति गीत हेमलता करंगा एवं साथी,
जनजाति नाट्य कौशल कोर्राम एवं साथी जनजातीय शिल्प एवं चित्रकला प्रदर्शन बलदेव मंडावी एवं साथी, उपरोक्त विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नारायणपुर प्रथम स्थान रहा।
एवं जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण के प्रदर्शन में दिनेश सलाम एवं साथी द्वितीय स्थान, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन के प्रदर्शन में मनीषा मानिकपुरी एवं साथी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये।