कक्षा दसवीं और बारहवीं में मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर ने किया सम्मानित
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर:-10 मई 2024/ वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नारायणपुर जिले के जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों को जिला पंचायत सीईओ डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो एवं अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई द्वारा उनके घरों में पहुंचकर बच्चों को मिठाई खिलाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया| उन्होंने बुधवारी बाजार महावीर चौक निवासी मोहन सुराना की सुपुत्री कुमारी धरा सुराना के घर पहुंच कर गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया| इस अवसर पर धरा सुराना ने बताया कि बांग्लापारा विश्व दीप्ति हाई स्कूल अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर मैं कक्षा दसवीं में 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की हूं | मैं आगे विज्ञान विषय लेकर पढ़ना चाहती हूं और भविष्य में आईएएस बनने के लिए प्रयास करूंगी | जिला पंचायत सीईओ और अपर कलेक्टर द्वारा धरा सुराना को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया|
बांग्लापारा निवासी दुष्यंत साहू के सुपुत्र देवव्रत साहू कक्षा दसवीं में 94 प्रतिशतअंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है, स्वामी आत्मानंद सिंगोड़ी तराई इंग्लिश मीडियम विद्यालय नारायणपुर में पढ़ाई कर 10वीं उत्तीर्ण किया है | उनके सफलता के लिए जिला पंचायत सीईओ डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो और अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई द्वारा उनके घर पहुंचकर मिठाई एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया| उन्होंने देवव्रत साहू को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने बताया कि मैं आगे विज्ञान विषय लेकर पढ़ूंगा और डॉक्टर बनना चाहता हूं | वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 80.59 प्रतिशत रहा, जिसमें 1359 स्कूल में पंजीकृत थे उनमें से 1335 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 1076 परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण हुए | प्रथम श्रेणी में 464, द्वितीय श्रेणी में 560 और तृतीय श्रेणी में 52 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए | इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 1427 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण किए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 620, द्वितीय श्रेणी में 733 और तृतीय श्रेणी में 74 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसका प्रतिशत 87.22 रहा| जिला स्तरीय मेरिट सूची में कक्षा दसवीं में 12 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया जिसमें धरा सुराना 94.17, देवव्रत साहू 94, योगनीक देवांगन 93.33, ओमप्रकाश गोटा 92.83, कुमकुम देवांगन 92.50, मुस्कान पटेल 91.50, गुलशन भंडारी 91.33, रमेश कुमार कर्मा 91.33, दृश्य कटले 90.67, मनीषा भारती 90.50, रोशनी पांडे 90.50, स्नेहा धावरे 89.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्थान बनाया| इसी प्रकार कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले 11 विद्यार्थि इस प्रकार है :- कौशल्या डोडी 88.60, शशीलता वर्धा 85.80, सूरज पोटाई 85.40, विशाल कुमार दुग्गा 84.00, चंद्रिका पोटाई 83.80, रासुराम गोटा 83.40, अनीता कोर्राम 83.00, शुभम टोप्पो 82.80, पूजा सिन्हा 82.40, संतोष कुमार सलाम 82.40, मंगोत्री कर्मा 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना स्थान बनाया|
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के. के.मिस्त्री उपस्थित थे |