न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 28 फरवरी 2024 – राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री नीतु राठौर एवं जिला मिशन समन्वयक जी.बी.एस.रेड्डी के मार्गदर्शन एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के जिला नोडल उमेश रावत के कुशल नेतृत्व मे आज 28 फरवरी को नारायणपुर अन्तर्गत समय प्रातः 11.30 बजे से जिला स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता एवं पुस्तक मेला कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तरीय गठित पांच सदस्यीय टीम, नारायणपुर के सहयोग से संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम मे जिले के दोनो विकासखण्डों से चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री जैकी कश्यप नेताप्रतिपक्ष एवं मो.फिरोज एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुये। बच्चों को स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में शामिल कर प्रत्येक प्रतिभागियों से हिंदी और अंग्रेजी में प्रत्यक्ष पढ़वाकर व चार चार प्रश्न पूछकर प्रत्यक्ष प्रतिउत्तर (जवाब) लिया गया।
उक्त कार्यक्रम श्री उमेश कुमार रावत सहा.कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा नारायणपुर के सानिध्य में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक नारायणपुर एवं ओरछा के सहयोग तथा संबंधित शिक्षकों व पालकों की गरिमामई उपस्थिति में आनंददायक रूप से संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला गुडरापारा के छात्र दानियल मण्डावी, द्वितीय स्थान बालक आश्रम कुरूशनार के छात्र शिवराज उईके तथा अग्रेंजी विषय मे प्रथम स्थान प्राथमिक शाला शांति नगर की छात्रा कुमारी राधा शोरी, और द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला उसेबेड़ा के छात्र योगनीश कौशिक ने प्राप्त किया। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक शाला कुरूशनार के छात्र सुशान्त, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा के छात्र कृश्णा ध्रुव तथा अंग्रेजी विषय अंतर्गत प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक शाला के छात्र अमित वड्डे और द्वितीय स्थान पोटा केबिन देवगांव के छात्र आकाश मरकान ने प्राप्त किया।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक कार्यक्रम समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती कविता हिरवानी जिला पीएमयू सदस्य रचना कारटे,तेजस्विनी निषाद प्रधान अध्यापीका श्रीमती बी.रावटे एवं उपस्थित शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।