न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर दिनांक 07.01.2024 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला कोंडागांव श्री उत्तरा कुमार कश्यप, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री कमलेश जूरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोंडागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नरेंद्र नाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कोंडागांव श्रीमती अंबा साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कोंडागांव श्री शिव त्रिपाठी, एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोंडागांव श्रीमती अंजलि सिंह द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर जिला नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र में महिला संरक्षण अधिकारी किरण नैलवाल चतुर्वेदी, केस वर्कर श्रीमती तरन्नुम खान, आईटी वर्कर श्रीमती रेखा यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया गया एवं कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश प्रभारी को दिया गया । प्रकरणों में तत्काल उचित काउंसलिंग करवाने का एवं फाइलों को व्यवस्थित रखने एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन पालन करने का सख़्त निर्देश दिया गया ।