Education Special Story कार्यवाही विभागीय भ्रष्टाचार

नारायणपुर : परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय के अधीक्षक उमेश रावत के उपर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त करने हेतु जिला आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय के अधीक्षक उमेश रावत के उपर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त करने हेतु जिला आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

न्यूज बस्तर की आवाज़/नारायणपुर /दिनांक 12/03/2024/आम आदमी पार्टी नारायणपुर द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी के ऊपर लगे आदिवासी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ एवं शारीरिक शोषण ,साथ ही अन्य कई आरोप एवं उनकी नियुक्ति में उठे सवाल को लेकर कलेक्टर को FIR दर्ज कर कार्यवाही हेतु सौंपा गया ज्ञापन

परियाना दिव्यांग आवासीय विद्यालय के अधिक्षक उमेश रावत को कई पदों से सुशोभित होना व उनका मनोबल बढ़ाने का काम राजनीतिक संरक्षण का जीता जागता उदाहर है व अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व गलत नियत से कर्मचारियों को प्रताड़ित करना साथ ही पैसे के दम पर पदों पर रहना

1 परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय अधीक्षक

2. परियाना दिव्यांग आवासीयविद्यालय नोडल अधिकारी

3. ए.पी.सी. जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा कार्यालय नारायणपुर

4. बी आर सी नारायणपुरके चारों पदो मे पदस्थ हैं।

नारायणपूर शिक्षा विभाग में सत्यापित नही है जो संदेह का विषय है उमेश रावत अनुकंपा में नौकरी करते हुए विगत पांच वर्षो से इतने सारे पदों में रहना मतलब कितना प्रभावशाली व्यक्ति हैकि जिला प्रशासन नारायणपुर इस छोटे कर्मचारी को इतना बड़ा दायित्व बींना कोई योग्यता के किस आधार पर दीं हैं अगर जिम्मेदारी दी हैं तो कौन सा मापदंड इस पर लागू होता है इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाये आम आदमी पार्टी नारायणपुर जिल प्रशासन नारायणपुर की गलत नीतियों का खुलकर विरोध करती है साथ ही उमेश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांगकरती है समय रहते इसपर एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार नहीं करती हैं या बर्खास्त नहीं करतीं हैं तो आम आदमी पार्टी नारायणपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *