न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 03 फरवरी 2024 – महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री राहुल रसगोत्रा ने 2 फरवरी दिन शुक्रवार को धूर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ के जिला नारायणपुर में तैनात 45वीं, 53वीं वाहिनी का दौरा किया। महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित राज्य में तैनात हिमवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए यहां का दौरा किया तथा यहां पर तैनाती के दौरान ड्युटी करते समय किन किन समस्यायों का सामना करना पडता है. के बारे में सैनिक सभा के माध्यम से विस्तृत रुप से जाना तथा सभी हिमवीरों को आश्वस्त किया कि आप को प्रशासनिक तथा ऑपरेशनल संबन्धित होने वाली सभी समस्यायों को बल स्तर पर अति शीघ्र निपटान किया जाएगा। महानिदेशक ने यह भी अवगत कराया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में फैली नक्सल समस्या को जड से समाप्त करने के लिए सुरक्षा बलों को सुदूर अबुझमाड के इलाकों में तैनात किया जा रहा है तथा इसी कम में 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को भी कुकराझोड, अकाबेडा इलाके में तैनात किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल नया इलाका है तथा काफी मुश्किलों भरा हुआ है क्योकि इस इलाके में नक्सली पहले भी काफी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। नक्सल अभियान में तैनात कर्मियों की तरफ से महोदय को आश्वस्त किया गया कि हम इस चुनौति को भी सहर्ष स्वीकार करते हैं तथा अपनी गरीमा के अनुरुप यहां पर भी उच्चतम दर्जे की मिसाल कायम करेंगे तथा भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरुप नक्सल अभियान के उन्मूलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
Related Articles
नारायणपुर : अति. पुलिस महानिदेशक, श्री विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन
अति. पुलिस महानिदेशक, श्री विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन। अभियान में शामिल 30 महिला कमांडो को उनकी वीरता के लिए से विशेष रूप से प्रोत्साहित किया पुलिस महानिदेशक महोदय की तरफ से भी सभी जवानों को बधाई सन्देश दिया […]
Bharat Rice: कहां-कहां मिलेगा सरकार द्वारा 29 रुपये में लॉन्च किया गया ‘भारत’ चावल? जानें
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जनता के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दी है सरकार ने ‘भारत’ आटा और दाल के बाद जनता के लिए कम दाम पर ‘भारत’ चावल लांच किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भारत’ ब्रांड के तहत चावल की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी […]
कलेक्टर ने किया कोहकामेटा और किहकाड़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आश्रम छात्रावासो का औचक निरीक्षण कोहकामेटा में निर्माणाधीन दो सौ सीटर कन्या आश्रम को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया कोहकामेटा और किहकाड़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आश्रम छात्रावासो का औचक निरीक्षण कोहकामेटा में निर्माणाधीन दो सौ सीटर कन्या आश्रम को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश नारायणपुर, 21 मार्च 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने अबूझमाड़ क्षेत्र के […]