Inspection निरीक्षण

नारायणपुर : महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने किया सामरिक मुख्यालय, 53वीं बल का दौरा

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 03 फरवरी 2024 – महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री राहुल रसगोत्रा ने 2 फरवरी दिन शुक्रवार को धूर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ के जिला नारायणपुर में तैनात 45वीं, 53वीं वाहिनी का दौरा किया। महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित राज्य में तैनात हिमवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए यहां का दौरा किया तथा यहां पर तैनाती के दौरान ड्युटी करते समय किन किन समस्यायों का सामना करना पडता है. के बारे में सैनिक सभा के माध्यम से विस्तृत रुप से जाना तथा सभी हिमवीरों को आश्वस्त किया कि आप को प्रशासनिक तथा ऑपरेशनल संबन्धित होने वाली सभी समस्यायों को बल स्तर पर अति शीघ्र निपटान किया जाएगा। महानिदेशक ने यह भी अवगत कराया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में फैली नक्सल समस्या को जड से समाप्त करने के लिए सुरक्षा बलों को सुदूर अबुझमाड के इलाकों में तैनात किया जा रहा है तथा इसी कम में 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को भी कुकराझोड, अकाबेडा इलाके में तैनात किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल नया इलाका है तथा काफी मुश्किलों भरा हुआ है क्योकि इस इलाके में नक्सली पहले भी काफी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। नक्सल अभियान में तैनात कर्मियों की तरफ से महोदय को आश्वस्त किया गया कि हम इस चुनौति को भी सहर्ष स्वीकार करते हैं तथा अपनी गरीमा के अनुरुप यहां पर भी उच्चतम दर्जे की मिसाल कायम करेंगे तथा भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरुप नक्सल अभियान के उन्मूलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *