न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 03 फरवरी 2024 – महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री राहुल रसगोत्रा ने 2 फरवरी दिन शुक्रवार को धूर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ के जिला नारायणपुर में तैनात 45वीं, 53वीं वाहिनी का दौरा किया। महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित राज्य में तैनात हिमवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए यहां का दौरा किया तथा यहां पर तैनाती के दौरान ड्युटी करते समय किन किन समस्यायों का सामना करना पडता है. के बारे में सैनिक सभा के माध्यम से विस्तृत रुप से जाना तथा सभी हिमवीरों को आश्वस्त किया कि आप को प्रशासनिक तथा ऑपरेशनल संबन्धित होने वाली सभी समस्यायों को बल स्तर पर अति शीघ्र निपटान किया जाएगा। महानिदेशक ने यह भी अवगत कराया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में फैली नक्सल समस्या को जड से समाप्त करने के लिए सुरक्षा बलों को सुदूर अबुझमाड के इलाकों में तैनात किया जा रहा है तथा इसी कम में 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को भी कुकराझोड, अकाबेडा इलाके में तैनात किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल नया इलाका है तथा काफी मुश्किलों भरा हुआ है क्योकि इस इलाके में नक्सली पहले भी काफी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। नक्सल अभियान में तैनात कर्मियों की तरफ से महोदय को आश्वस्त किया गया कि हम इस चुनौति को भी सहर्ष स्वीकार करते हैं तथा अपनी गरीमा के अनुरुप यहां पर भी उच्चतम दर्जे की मिसाल कायम करेंगे तथा भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरुप नक्सल अभियान के उन्मूलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
Related Articles
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने करमरी पहुंचकर जन चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नारायणपुर, 05 जुलाई 2023 – जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र करमरी पहुंचकर कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ने जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मांगो को पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जन चैपाल में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं […]
कलेक्टर ने जिले के निर्माणाधीन स्कूल, आश्रम छात्रावास भवनों का किया निरीक्षण
नारायणपुर, 23 अगस्त 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, धौड़ाई के 50 सीटर कन्या आश्रम छात्रावास, छोटेडोंगर के स्वामी आत्मानंद (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन स्कूल, छात्रावास भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन स्कूल, कन्या आश्रम छात्रावास भवनों को गुणवत्ता […]
असहाय बृद्ध महिला के प्रधानमंत्री आवास का पैसों का बंदरबांट
रिपोर्ट–जगदलपुर से लगा हुआ ग्रामपंचायत कोरपाल की रहने वाली एक बृद्ध महिला जिसके आगे पीछे कोई नहीं है यैसे बुजुर्ग महिला को 5 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर आवंटित हुआ था जिसे तत्कालीन सहायक सचिव को बनबाने का जिम्मेदारी थी लेकिन आधा अधूरा बनाकर अनपढ़ महिला से अंगूठा लगाकर पूरा […]