न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 03 फरवरी 2024 – महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री राहुल रसगोत्रा ने 2 फरवरी दिन शुक्रवार को धूर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ के जिला नारायणपुर में तैनात 45वीं, 53वीं वाहिनी का दौरा किया। महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित राज्य में तैनात हिमवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए यहां का दौरा किया तथा यहां पर तैनाती के दौरान ड्युटी करते समय किन किन समस्यायों का सामना करना पडता है. के बारे में सैनिक सभा के माध्यम से विस्तृत रुप से जाना तथा सभी हिमवीरों को आश्वस्त किया कि आप को प्रशासनिक तथा ऑपरेशनल संबन्धित होने वाली सभी समस्यायों को बल स्तर पर अति शीघ्र निपटान किया जाएगा। महानिदेशक ने यह भी अवगत कराया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में फैली नक्सल समस्या को जड से समाप्त करने के लिए सुरक्षा बलों को सुदूर अबुझमाड के इलाकों में तैनात किया जा रहा है तथा इसी कम में 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को भी कुकराझोड, अकाबेडा इलाके में तैनात किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल नया इलाका है तथा काफी मुश्किलों भरा हुआ है क्योकि इस इलाके में नक्सली पहले भी काफी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। नक्सल अभियान में तैनात कर्मियों की तरफ से महोदय को आश्वस्त किया गया कि हम इस चुनौति को भी सहर्ष स्वीकार करते हैं तथा अपनी गरीमा के अनुरुप यहां पर भी उच्चतम दर्जे की मिसाल कायम करेंगे तथा भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरुप नक्सल अभियान के उन्मूलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
Related Articles
जगदलपुर और आसपास के क्षेत्र में लोगों ने महसूस की भूकंप के झटके
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 24 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। देर शाम जगदलपुर में कुछ देर के लिए धरती कांप उठी। हालांकि भूकंप से कहीं भी जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भूकंप का असर कुछ ही सेकेंड तक रहा। भूकंप की आहट […]
कलेक्टर मांझी ने शहर के विभिन्न मंदिरों में किया पूजा अर्चना,जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए किया कामना साथ ही जिले का किया औचक भ्रमण
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 22 जनवरी 2024 – श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने जगदीश मंदिर, हनुमान मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। कलेक्टर ने जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना कर जिले वासियों के लिए कामना की। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा […]
वन एवं राजस्व मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
वन एवं राजस्व मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण नारायणपुर, 08 दिसंबर 2024 राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा जिले के बद्रीनाथ […]