न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 23 जनवरी 2024 – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिलें में प्रचलित समस्त अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्त जन राशनकार्ड तथा सामान्य राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की तिथि 25 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवायसी पूर्ण हो अत्याधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त है, उनहे उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाईट https:/khadya.cg.nic.in/ में उपलब्ध राशनकार्ड नवीनीकरण एप्प को अपने एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड करें तथा 2 विकल्प के जरिए आवेदन प्रस्तुत करें। खाद्य विभाग के एप्प के जरिए वर्तमान राशनकार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत करें या उचित मूल्य दुकान संचालक के टैबलेट या मोबाईल में इंस्टाल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशन कार्ड नंबर तथा मोबाईल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत करें। ऑफलाईन मोड पर इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ संचालक खाद्य द्वारा आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष 10 रूपये की राशि निर्धारित है। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जावेगा।
Related Articles
बीजापुर ब्रेकिंग-30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 के पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 32 के पीपीएसएम, पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 के सदस्य, प्लाटून नम्बर 04 के सदस्य, जनतानार सरकार अध्यक्ष, डीएकेएएमएस अध्यक्ष सहित 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया समर्पण* 09 […]
कांग्रेस की मानसिकता स्त्री विरोधी – महापौर सफीरा साहू
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को महापौर सफीरा साहू ने दिया जवाब , कहा यही है कांग्रेस का मूल चरित्र जगदलपुर।महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा को जवाब देते हुये कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता स्त्री विरोधी है, पूर्व मंत्री कवासी लखमा की भाषा और उनका वक्तव्य इस बात […]
अबुझमाड़ क्षेत्र के जंगल में महिला पुलिस स्टॉफ के उपस्थिति में एक ग्रामीण महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव
◆ संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। ◆ जिला पुलिस बल, डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं छ.स.बल के द्वारा समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद महिला को पहुंचाया अस्पताल। पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं […]