न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 23 जनवरी 2024 – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिलें में प्रचलित समस्त अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्त जन राशनकार्ड तथा सामान्य राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की तिथि 25 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवायसी पूर्ण हो अत्याधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त है, उनहे उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाईट https:/khadya.cg.nic.in/ में उपलब्ध राशनकार्ड नवीनीकरण एप्प को अपने एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड करें तथा 2 विकल्प के जरिए आवेदन प्रस्तुत करें। खाद्य विभाग के एप्प के जरिए वर्तमान राशनकार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत करें या उचित मूल्य दुकान संचालक के टैबलेट या मोबाईल में इंस्टाल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशन कार्ड नंबर तथा मोबाईल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत करें। ऑफलाईन मोड पर इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ संचालक खाद्य द्वारा आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष 10 रूपये की राशि निर्धारित है। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जावेगा।
Related Articles
आई जी, कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शहीद स्मारक स्थल सहित अन्य विकास कार्यों का अवलोकन
निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ जगदलपुर 10 जनवरी 2023/ बस्तर आई जी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा ने आमागुड़ा चौक में निर्माण किया जा रहा शहीद स्मारक स्थल सहित तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की आर्थिक […]
बस्तर के दलपत सागर तालाब में स्थित है 250 साल पुराना शिव मंदिर, दिलचस्प है मान्यता
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े तालाब में शुमार जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी की गई है. दलपत सागर के बीच मौजूद रियासत काल के शिव मंदिर का बहुत ही महत्व है. हर साल यहां महाशिवरात्रि के मौके पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते […]
नक्सली PLGA मिलिट्री कंपनी नंबर 6 के साथ हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ , मुठभेड़ मे 6 माओवादी ढेर
बस्तर संभाग के अंतर्गत विगत महीनो में प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है उपरोक्त सिलसिला में दिनांक 7 जून 2024 को जिला नारायणपुर दंतेवाड़ा बस्तर एवं कोंडागांव की सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिविजन के माओवादी कैडर एवं PLGA कंपनी नंबर 6 के माओवादी कैडरो की उपस्थिति की आज सूचना […]