Crime Politics

नारायणपुर : कांग्रेस के बंद का जिले में दिखा व्यापक असर,बिगड़ते कानून व्यवस्था और पुलिस कस्टडी मे प्रशांत साहू की मौत के विरोध मे सफलता पूर्वक नगर बंद रहा

बिगड़ते कानून व्यवस्था और पुलिस कस्टडी मे प्रशांत साहू की मौत के विरोध मे सफलता पूर्वक नगर बंद रहा

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर – कवर्धा जिले के ग्राम लोहरीडिही मे साहू समाज के सदस्य की पुलिस कस्टडी मे मौत के बाद छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के द्वारा एक दिवसीय बंद के लिए व्यापारियों से अपील किया था व्यापारियों ने भी बंद को पूरा समर्थन देते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा था! ज्ञात हो की प्रदेश मे अपराध बढ़ रहा है हत्या लूट चाकूबाजी की घटना रोज सुनने को मिल रहा है चारो ओर बलात्कार के घटना से महिलाएं असुरक्षित महसूस करने लगी थी वही कवर्धा जिले के ग्राम लोहरिडीही मे हत्या आगजनी के बाद पुलिस के द्वारा कुछ लोगो को अपने कस्टडी मे रखा था, इस दौरान एक ग्रामीण प्रशांत साहू की मौत हो गयी थी प्रशांत साहू के शरीर मे सभी जगह चोट के निशान थे इससे साफ झलक रहा था की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई किया था, जिससे प्रदेश मे तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी थी, इसके विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान् पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सभी व्यापारियों से नगर बंद की अपील किया था।

बंद के दिन सुबह से ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी एवं अन्य कांग्रेस जनो ने नगर मे भ्रमण कर खुले दूकानदार से बंद को सफल बनाने निवेदन किया, इस दौरान कोंग्रेसियो ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग का नारा भी लगाया साथ ही एवं प्रदेश मे बिगड़ते कानून व्यवस्था हत्या आगजनी लुट पर अंकुश लगाने नारा लगाया बंद को सफल बनाने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, पीसीसी सचिव देवनाथ उसेंडी, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, जिला कांग्रेस सचिव संतोष राव, संजय राय, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, एन एस यू आई प्रदेश सचिव जय वट्टी, जिलाध्यक्ष विजय सलाम, पूर्व एल्डरमैन गजा पटेल, किरण वड्डे, मिडिया सयोजक मिथलेश ठाकुर, दीपक गाँधी, मनोज सेन, महेश कश्यप, रोहित कुंजाम, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर मे सुबह से ही घूमते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *