न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 24 जनवरी 2024 – 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल आज कलेक्टर श्री बिपिन मांझी और पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होने कार्यक्रम अनुसार बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीदों के परिजनों से मुलाकात व सम्मान एवं पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया।
कलेक्टर बिपिन मांझी ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को गरिमामय और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। मार्चपास्ट के परेड कमाण्डर डीएसपी मनोज मण्डावी हैं, जो पूरे 13 दलों को कमाण्ड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, एसडीएम प्रदीप बैध, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग, सुमित बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।