समीक्षा बैठक

नारायणपुर: कलेक्टर ने किया डीएमएफ फंड से निर्माण कार्यों की स्वीकृत राशि की समीक्षा

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 16 फरवरी 2024 – कलेक्टर बिपिन मांझी ने डीएमएफ फंड से विभागों को निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत राशि की विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिन भी विभागों को डीएमएफ फंड से निर्माण कार्यों एवं जन कल्याणकारी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वर्श 2018-19 में डीएमएफ फंड से जारी की गई राशि की जानकारी दस्तावेजों के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में सांस्कृत मूल्यों का संरक्षण, सार्वजनिक परिवहन, युवा गतिविधियों को बढ़ावा, स्वच्छता, सतत जीविकोपार्जन, भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, उर्जा और जल विभाजक विकास, कृशि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां, कृशि उत्पादों के संग्रहण, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं दिव्यांगजन के कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार उन्नयन, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूशण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति आदि कार्यों के लिए जारी की गई राशि का समीक्षा किया गया। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्श 2024-25 में किये जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों के लिए राशि की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव बनाकर 20 फरवरी तक जिला खनिज एवं न्यास निधि शाखा में प्रस्तुत करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएमएफ फंड के प्रभारी अधिकारी डीडी मण्डावी, संयुक्त वन मण्डलाधिकारी आरएस मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, सहायक संचालक कृशि बीएस बघेल, जनपद सीईओ एलएन पटेल, कार्यपालन अभियंता विद्युत हिलोन ध्रुव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, सीएमओ नगरपालिका आशिश कोर्राम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *