कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2024// कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में कुमारी सुमित्रा उईके ग्राम बागडोंगरी द्वारा उंचाई में छूट हेतु, समस्त ग्रामवासी ग्राम हतलानार द्वारा हतलानार स्कुल भवन को ग्राम हतलानार में बनवाने हेतु, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी हिरंगई द्वारा गांव में शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, शिक्षक की मांग करने, देवेन्द्र धु्रव ग्राम टेकानार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम निरामेटा द्वारा नियद नेल्लानार योजना में ग्राम निरामेटा को शामिल करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम एनमेटा द्वारा नियद नेल्लानार योजना के तहत ग्राम निरामेटा पारा एनमेटा को जोड़ने, समस्त ग्रामवासी ग्राम गरदापाल द्वारा विद्युत कनेक्शन करवाने, योगेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बखरूपारा द्वारा नक्शा सुधार करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम मातला, माण्डोकी, उड़ीदगांव एवं कलेपाल द्वारा श्री रैतुराम कश्यप आर.एच.ओ. पर लगाए गए झुठे आरोपो का खण्डन करने, प्रेमशंकर देवांगन निवासी बंगलापारा द्वारा बायपास रोड़ प्रभावित खेत का मुआवजा राशि मिलने में आ रही समस्या के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम दण्डवन द्वारा मैदान समतलीकरण हेतु, संजय कुमार ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा ग्राम गढ़बेंगाल में नीजि भू-स्वामी व्यक्तियों द्वारा पट्टा के भूमि से शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके सड़क नाली निर्माण कार्य में बाधा विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने जनहित शिकायत पत्र, समस्त ग्रामवासी ग्राम कोंगेरा द्वारा ग्राम पंचायत कोंगेरा के सचिव श्रीमती बेलमती मांझी को हटाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम कुम्हारीबेड़ा द्वारा ग्राम कुम्हारीबेड़ा को ग्राम पंचायत एवं अन्य 05 ग्रामों को आश्रित ग्राम बनाने, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम हुच्चाकोट, ग्राम पंचायत भरण्डा द्वारा रिटेनिंग वाल सह सड़क निर्माण कार्य मेरोली नदी हुच्चाकोट के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।